![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79833261/photo-79833261.jpg)
नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर रहे (Dilip ) भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अहम सलाह दी है। उनका मानना है कि पहले टेस्ट में मिली हार से टीम इंडिया को उबारने के लिए पूर्व कप्तान () को तुंरत ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहिए। एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में पैट कमिंस (4/21) और जोश हेजलवुड (5/8) की घातक बोलिंग के आगे भारतीय बल्लेबाज फेल रहे थे और टीम 36 रनों पर ढेर हो गई थी। पहला मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया सीरीज में पिछड़ गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में वेंगसरकर ने कहा, 'बीसीसीआई को टीम की मदद करने के लिए राहुल द्रविड़ को तुरंत भेजना चाहिए। ऑस्ट्रेलियाई कंडिशन में भारतीय टीम की उनसे बेहतर मदद कोई नहीं कर सकता है। वह जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में पेस, बाउंस और स्विंग को कैसे खेला जा सकता है। नेट में उनकी मौजूदगी काफी प्रभावी होगी।' राहुल द्रविड़ फिलहाल बीसीसीआई की नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA), बेंगलुरु के चीफ हैं। वेंगसकर ने यह भी कहा कि अगर अभी उन्हें भेजा जाता है तो वह 14 दिनों के क्वारंटीन पीरियड के बाद तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की मदद के लिए उपलब्ध होंगे, जो 7 जनवरी से खेला जाना है। उन्होंने कहा, 'अब समय आ गया है कि राहुल द्रविड़ से बीसीसीआई टीम इंडिया से और अधिक जुड़ने के लिए कहे।' उल्लेखनीय है कि द वॉल कहे जाने वाले द्रविड़ का ऑस्ट्रेलिया में रेकॉर्ड बेहतर है। वह वहां प्लेयर्स के लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment