![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79832183/photo-79832183.jpg)
नई दिल्लीटीम इंडिया के ओपनर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से विफल रहे। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है। साव ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्य से अपने आलोचकों को संदेश दिया है। बता दें कि पृथ्वी एडिलेड टेस्ट की दोनों ही पारियों में नाकाम रहे थे। साव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, 'कभी-कभी जब लोग आपको कुछ करने के लिए उकसाते हैं तो समझ लीजिए की आप वो कर सकते हैं लेकिन वो लोग नहीं कर सकते।' साव ने गुलाबी गेंद से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ चार रन बनाए। पहली पारी में उन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट किया और दूसरी पारी में पैट कमिंस ने। दोनों पारियों में समान बात यह रही थी कि साव एक ही तरह से आउट हुए थे- इनस्विंगर पर बल्ले और पैड के बीच गैप के रहने से। सीरीज की शुरुआत से पहले ही सुनील गावसकर ने साव के बारे में कहा था कि उन्हें अपने डिफेंस को मजबूत करने की जरूरत है। सनी के अलावा रिकी पॉन्टिंग भी पृथ्वी की कमियों के बारे में बात करते दिखे थे।
No comments:
Post a Comment