![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79733509/photo-79733509.jpg)
ऐडिलेड कैमरन ग्रीन () अगर फिटनेस टेस्ट पास कर गए तो वह ऐडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। वहीं अगर ऐसा नहीं होता है तो मैथ्यू वेड (Matthew Wade) से पारी की शुरुआत करवाई जा सकती है। ग्रीन को शुक्रवार को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जसप्रीत बुमराह का स्ट्रेट ड्राइव उनके सिर पर लगा था। वह गेंदबाजी कर रहे थे और बुमराह के तेज शॉट से खुद को बचा नहीं पाए। उन्हें कनकशन हो गया था और वह अच्छी तरह रिकवर कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि 21 वर्षीय यह ऑलराउंडर गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल सकता है। ऐडिलेड में होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट होगा। हालांकि लैंगर ने साफ किया कि ग्रीन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कनकशन पॉलिसी के तहत ही टीम में शामिल किए जाने पर कोई फैसला लिया जाएगा। लैंगर ने मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कहा, 'उनका आज सुबह एक और टेस्ट हुआ। इसे लेकर हमारे पास एक अच्छी खबर है।' कवर के तौर पर हाल ही में ओपनर मार्कस हैरिस और ऑलराउंडर मोजिज हेनरिक्स को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। सिलेक्टर्स के सामने बड़ा सवाल यह है कि पारी की शुरुआत कौन सा बल्लेबाज करेगा। जो बर्न्स फॉर्म से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 9 प्रथम-श्रेणी पारियों में सिर्फ 62 रन बनाए। हालांकि लैंगर ने इस बात का संकेत दिया कि बर्न्स प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रख सकते हैं। लैंगर ने कहा, 'मैं पिछले करीब एक हफ्ते से जो बर्न्स से बात कर रहा हूं... मैं निजी और खुले तौर पर जो का समर्थन करता रहता हूं।' उन्होंने कहा, 'वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। आप टैलंट एक रात में नहीं खोते।'
No comments:
Post a Comment