![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079721543/photo-79721543.jpg)
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लेवांटे को 1- 0 से हराया। बार्सिलोना अब 9 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है।
![स्पेनिश लीग: मेसी के गोल से बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला स्पेनिश लीग: मेसी के गोल से बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79721543,width-255,resizemode-4/79721543.jpg)
स्पेनिश लीग में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए बार्सिलोना ने लेवांटे को शिकस्त दी। बार्सिलोना के लिए मेसी ने 76वें मिनट में गोल दागा जो आखिर में विजयी साबित हुआ।
बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला
![बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला बार्सिलोना ने तोड़ा हार का सिलसिला](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79721643,width-255,resizemode-4/79721643.jpg)
लियोनल मेसी ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और एकमात्र गोल किया। बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लेवांटे को 1- 0 से हराया।
FINAL #BarçaLevante 1-0 ¡Messi firma la victoria del @FCBarcelona_es! ✨ #ResultadosLS #LaLigaSantander… https://t.co/NtCrcNmFay
— LaLiga (@LaLiga) 1607896292000
मेसी के दम पर बार्सिलोना की वापसी![मेसी के दम पर बार्सिलोना की वापसी मेसी के दम पर बार्सिलोना की वापसी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79721641,width-255,resizemode-4/79721641.jpg)
इससे पहले बार्सिलोना को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले उसे कैडिज ने हराया और फिर युवेंटस ने चैंपियंस लीग में 3-0 से मात दी।
पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर बार्सिलोना
![पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर बार्सिलोना पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर बार्सिलोना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79721640,width-255,resizemode-4/79721640.jpg)
पॉइंट्स टेबल में बार्सीलोना अब नौ अंक लेकर आठवें स्थान पर है। रियाल सोशिदाद ने ऐबार से ड्रॉ खेला लेकिन वह टॉप पर है। एटलेटिको मैड्रिड तीसरे और विलारियल चौथे स्थान पर है।
कोच कोमैन ने बताया प्लान
![कोच कोमैन ने बताया प्लान कोच कोमैन ने बताया प्लान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79721750,width-255,resizemode-4/79721750.jpg)
बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, ‘ज्यादातर टीमें मेसी पर ही फोकस करती हैं और उन्हें घेरने के लिए कई खिलाड़ी लगा दिए जाते हैं लेकिन आज उन्होंने अपना दम दिखा दिया।’
No comments:
Post a Comment