![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79011558/photo-79011558.jpg)
शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आज आखिरी प्लेऑफ मुकाबला खेला जाएगा। सीजन के इस 56वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी मुंबई इंडियंस। इस मुकाबले से प्लेऑफ की चौथी टीम तय होगी। मुंबई इंडियंस 18 पॉइंट के साथ पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। तो, शारजाह इंटरनैशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के परिणाम से उसके प्लेऑफ के स्थान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं हैदराबाद के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। उसने अपने पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। और अगर वह मुंबई को मात देती है तो उसके लिए प्लेऑफ की जगह पक्की हो जाएगी। हैदराबाद की जीत का अर्थ होगा कोलकाता नाइट राइडर्स का बाहर हो जाना क्योंकि उसका रनरेट काफी खराब है। सनराइजर्स हैदराबाद ने विकेटकीपर आक्रामक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर रखने का मुश्किल फैसला किया लेकिन इसके बाद टीम का कॉम्बिनेशन सही बन गया लगता है। ऋद्धिमान साहा ने बतौर सलामी बल्लेबाज प्रभावित किया है। सचिन तेंडुलकर भी उनकी आक्रामक क्षमता की तारीफ कर चुके हैं। बेयरस्टो को बाहर करने के बाद टीम में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को जगह दी है। होल्डर ने टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में विकल्प दिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होल्डर और संदीप शर्मा ने प्रभावशाली गेंदबाजी की थी। मुंबई की जीत से जुड़ी है कोलकाता की किस्मत हैदराबाद की टीम का रनरेट काफी अच्छा है। उसका रन रेट +.555 का है जो कोलकाता नाइट राइडर्स (-0.214) से काफी बेहतर है। अगर हैदराबाद ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस को हरा दिया तो वह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। दिल्ली ने बैंगलोर को हराकर 16 अंकों के साथ अपना दूसरा स्थान पक्का किया है। वहीं बैंगलोर ने हार के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले बेहतर रनरेट के चलते अंतिम चार में जगह पक्की कर ली। हालांकि दोनों टीमों के अंक बराबर हैं। अगर हैदराबाद मुंबई को हरा देता है तो उसके भी 14 अंक हो जाएंगे। लेकिन बेहतर रन रेट के चलते वह अंतिम 4 में जाएगी। और अगर मुंबई जीत जाती है तो कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी। ऐसे में वह मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली के साथ चौथी टीम बनेगी अंतिम चार में पहुंचने वाली। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के मुकाबलों की बात करें तो पलड़ा लगभग बराबर ही लगता है। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच अभी तक कुल 15 मैच हुए हैं जिसमें से 8 मुंबई इंडियंस ने और 7 सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं। टॉप परफॉर्मर मुंबई के लिए उसके सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने सबसे ज्यादा, 13 मैच में 418 रन बनाए हैं। वहीं हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर 13 मैच में 444 रन, टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने 13 मैच में 23 विकेट लिए हैं और हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 13 मैच में 18 विकेट लिए हैं। संभावित एकादश मुंबई इंडियंस- कायरन पोलार्ड, ईशान किशन, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, एस नदीम, संदीप शर्मा, टी. नटराजन
No comments:
Post a Comment