![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78999267/photo-78999267.jpg)
नई दिल्ली आईपीलएल () जैसे ही खत्म होगा वैसे ही भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो जाएगा। BCCI ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। दौरे के लिए टीम के उपकप्तान को चोट की वजह से जगह नहीं मिली वहीं पंत को बस टेस्ट टीम में जगह मिली है। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में ने मजे ले लिए। मुंबई इंडियंस ने शेयर की तस्वीरभारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने मुंबई इंडियंस की शेयर की हुई तस्वीर पर लगातार दो कमेंट किए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं और फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। युवराज ने कमेंट में लिखा कि 'दोनों के गाल की चर्बी को लेकर भी एक कॉम्पिटीशन हो जाए।' इस कमेंट के तुरंत बाद युवराज ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि ऐसा लग रहा है मानो रोहित ऋषभ से कह रहे हैं कि, 'पंत तेरे गाल ज्यादा मोटे हैं या मेरे।' युवराज सिंह ने अब इन ट्वीट को डिलीट कर दिया है। कमेंट को करने के बाद युवराज ने इसे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को भी टैग किया है। मजेदार बात यह है कि युवराज सिंह का यह कमेंट उस समय में आया है जब दोनों ही खिलाड़ी फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment