![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79229505/photo-79229505.jpg)
कराचीस्टार बल्लेबाज (74*) के शानदार अर्धशतक की मदद से लाहौर कलंदर्स ने () के एलिमिनेटर-1 में पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने फाइनल की ओर कदम बढ़ाए लेकिन पेशावर टीम का सफर हार के साथ समाप्त हो गया। पेशावर टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 170 रन बनाए जिसमें शोएब मलिक (39), विलजोन (37) और फाफ डु प्लेसिस (31) ने योगदान दिया। लाहौर के लिए दिलबर हुसैन ने 33 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि शाहीन अफरीदी हारिस रउफ और डेविड वीज को 2-2 विकेट मिले। पढ़ें, 171 रन के टारगेट को लाहौर टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। उसके लिए हफीज ने 46 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। शाकिब महमूद ने पेशावर टीम के लिए 3 विकेट झटके। अब रविवार यानी आज दूसरे एलिमिनेटर में मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम खिताब के लिए कराची किंग्स से 17 नवंबर को भिड़ेगी। कराची किंग्स ने पहले क्वॉलिफायर में मुल्तान सुल्तांस को सुपर ओवर में मात देकर सीधे फाइनल का टिकट कटाया था। टूर्नमेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 17 मार्च को खेले गए थे। उसके बाद के मैच कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो सके थे।
No comments:
Post a Comment