![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79222482/photo-79222482.jpg)
मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के उदीयमान क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर तमाम हाइप और अटकलबाजियों से दूर रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट बंद कर दिए हैं। पिछले कुछ साल में ऑस्ट्रेलिया के बहुत कम युवा क्रिकेटरों की इतनी चर्चा हुई है जितनी शेफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुकोव्स्की की हो रही है। अपना ध्यान भटकने से बचाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह किनारा कर लिया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मीडिया में इस सीरीज की काफी चर्चा है। मैं अपनी तैयारियों और खेल पर पूरा फोकस रखना चाहता हूं। इसी वजह से मैंने ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।इससे दूर रहकर मेरा काम आसान हो जाएगा।’ पढ़ें, पुकोव्स्की और कैमरन ग्रीन समेत पांच नए खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। पुकोव्स्की ने हाल ही में शेफील्ड शील्ड में लगातार दो मैचों में दोहरे शतक लगाए थे। स्कूल के दिनों में फुटबॉल खेलते समय उन्हें सिर में चोट (कनकशन) लगी थी लेकिन उन्होंने काफी मेहनत करके खुद को बेहतरीन क्रिकेटरों में शामिल किया है। भारतीय टीम 27 नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलेगी।
No comments:
Post a Comment