![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78980386/photo-78980386.jpg)
नई दिल्लीराजस्थान रॉयल्स के स्टार रॉबिन उथप्पा ने अपनी टीम के तीन खिलाड़ियों के साथ रैपिड फायर क्विज खेला जिसमें पुरुषों के सैनिटरी नैपकिन खरीदने से लेकर प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम तक पर बातचीत की गई। इसका एक वीडियो क्लिप राजस्थान टीम ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। अकसर देखा जाता है कि मासिक धर्म को लेकर बातचीत से पुरुष कतराते हैं लेकिन इस तरह की वीडियो क्लिप इन आम भ्रांतियों को तोड़ते दिख रही है। पढ़ें, आईपीएल फ्रैंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा किए गए इस क्लिप में राहुल तेवतिया, जोस बटलर और डेविड मिलर ने उथप्पा को इस विषय पर खुलकर जवाब दिया। वीडियो को कैप्शन दिया गया है, वो चीजें, जो आप रोज नहीं देखते हैं। (Things you don't see everyday) कैप्शन में आगे लिखा गया है, 'ईमानदारी, सूचना और भ्रातियों को तोड़ने वाली बातचीत। हमने ऐसा किया और आप कर सकते हैं - चलिए पीरियड्स पर बात करते हैं।' इस वीडियो क्लिप को जब ऑनलाइन शेयर किया गया तो सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और इन खिलाड़ियों की भी तारीफ की गई।
No comments:
Post a Comment