![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79475066/photo-79475066.jpg)
सिडनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और रेकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने एकदिसवीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह महोम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल गए हैं। कोहली ने कप्तान के रूप में अपने 91वें मैच में अजहर (5243) को पीछे छोड़ा। कोहली ने इससे पहले 90 मैचों की 86 पारियों में 5168 रन बनाए थे। वह अजहर से 75 रन पीछे थे। कप्तान के रूप में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने वनडे में कप्तान के रूप में रिपोर्ट लिखे जाने तक 21 शतक बनाए हैं। कोहली ने इस मैच में 89 रन की पारी खेली। उन्होंने 87 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। एक दिवसीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम है। पॉन्टिंग ने 230 मैचों की 220 पारियों में 8497 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 42.91 का रहा है। वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी आते हैं जिन्होंने 200 मुकाबलों में 6641 रन बनाए हैं। धोनी का औसत 53.56 का रहा है। रविवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी के सामने मजबूत प्रदर्शन किया। स्टीव स्मिथ की सीरीज की लगातार दूसरी सेंचुरी की मदद से मेजबान टीम ने चार विकेट पर 389 का स्कोर खड़ा किया था। डेविड वॉर्नर ने 83 और आरोन फिंच ने 60 रन का योगदान दिया था। इसके अलावा मार्नस लाबुशाने ने 70 रन बनाए थे। ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर धमाकेदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 29 गेंद पर 63 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment