![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79473176/photo-79473176.jpg)
हम्बनटोटा कैरेबियाई बल्लेबाज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में हालांकि अपेक्षित प्रदर्शन न कर पा वाले रसल ने में दमदार खेल दिखाया है। उन्होंने शनिवार को खेले गए मुकाबले में रसल ने सिर्फ 14 गेंद पर हाफ सेंचुरी बना दी। कोलंबो किंग्स और गॉल ग्लेडिएटर के बीच वर्षा बाधित यह मैच सिर्फ पांच ओवर का खेला गया। कोलंबो किंग्स ने ग्लेडिएटर को 34 रन से हरा दिया। कोलंबो की टीम ने पांच ओवर में एक विकेट पर 96 रन बनाए। जवाब में गॉल की टीम 62 रन ही बना सकी। हम्बनटोटा में खेले गए इस मुकाबले में रसल ने सिर्फ 19 गेंद पर 65 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के लगाए। गॉल ग्लेडिएटर की पारी के दौरान कोलंबो किंग्स के ऑफ स्पिनर अशान प्रियरंजन ने सिर्फ एक रन दिया। इस ओवर ने ग्लेडिएटर को मैच से बाहर कर दिया। कोलंबो किंग्स ने रसल को पारी की शुरुआत करने भेजा। बड़े शॉट खेलने में माहिर रसल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रसल ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के पहले ओवर में 26 रन जड़े। इसस ओवर में दो छक्के और तीन चौके लगे।
No comments:
Post a Comment