![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79365143/photo-79365143.jpg)
नई दिल्ली आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच है। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टि्वटर पर कर्स्टन को सोमवार को उनके 53वें जन्मदिन की बधाई दी है। युवराज सिंह ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल जीत के बाद क्रर्स्टन को गले लगाते हुए एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक इमोशनल मेसेज लिखा है। युवराज ने लिखा है- 'आपको जन्मदिन की बहुत बधाई हो गैरी कर्स्टन- बेस्ट कोच जिसके अंडर मैं खेला! एक ऐसा इनसान जिसे रॉक-सॉलिड टीम बनाना आता था और जो जानता था कि मैदान में किसी खिलाड़ी से उसका बेस्ट प्रदर्शन कैसे करवाना है। उम्मीद है कि आप स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। आपका यह साल शानदार हो!' गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा था। भारत ने उन्हीं की कोचिंग के समय साल 2011 में 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था। युवराज सिंह ने उस टूर्नमेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। युवराज ने 90.50 के औसत से 362 रन बनाए थे और साथ ही 25.13 के औसत से 15 विकेट भी लिए थे। 2011 के वर्ल्ड कप की जीत के अलावा गैरी क्रर्स्टन ने 2009 में भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर वन की रैंकिंग तक पहुंचाने में भी अहम रणनीतिक किरदार निभाया था। इस दौरान भारतीय टीम ने घरेलू धरती पर लाजवाब खेल दिखाया था।
No comments:
Post a Comment