![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79362451/photo-79362451.jpg)
नई दिल्ली सचिन तेंडुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ कई यादगार पारियां खेली हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने उसमें से अपनी फेवरिट चुनी है। इंजमाम ने वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंडुलकर की 98 रन की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में रखा है। इंजमाम ने कहा कि उन्होंने उससे पहले सचिन को उस तरह बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा था। पाकिस्तान के महान बल्लेबाज ने कहा, 'मैंने सचिन को काफी खेलते हुए देखा है लेकिन जिस तरह वह उस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे मैंने उससे पहले उन्हें उस अंदाज में बैटिंग करते नहीं देखा। जिस तरह उन्होंने उस परिस्थितयों में हमारे तेज गेंदबाजों का सामना किया वह कमाल था।' सचिन तेंडुलकर ने उस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। पाकिस्तान ने 273 रन बनाए थे। पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने यह लक्ष्य काफी मुश्किल था लेकिन सचिन ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वह बकमाल था। तेंडुलकर ने 75 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 98 रन बनाए थे। वह शतक से चूक गए थे। सचिन की कमर में काफी दर्द था और उन्होंने उसी के साथ बल्लेबाजी की। इंजमाम ने कहा, 'मुझे याद आता है कि उन्होंने उस मैच में 98 रन की पारी खेली थी और वह शोएब अख्तर की गेंद पर आउट हुए थे। मुझे लगता है कि सचिन की वह पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार थी। उन्होंने पूरा दबाव हटा दिया। उन्होंने हमारे विश्व-स्तरीय तेज गेंदबाजों के सामने लाजवाब पारी खेली।'
No comments:
Post a Comment