![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079360935/photo-79360935.jpg)
रोहित शर्मा हिटमैन हैं। जब वह रंग में होते हैं तो उन्हें बल्लेबाजी करते देखना दर्शकों के लिए ट्रीट और विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी होता है। पांचवीं बार आईपीएल जीतने वाले कप्तान रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों पर टीम के साथ नहीं होंगे। और टीम इंडिया को उनकी कमी बेशक बहुत खलने वाली है। कम से कम आंकड़े तो इस बात की तस्दीक करते हैं।
![ये रेकॉर्ड बताते हैं कितने खास हैं रोहित शर्मा, क्यों टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया में मिस ये रेकॉर्ड बताते हैं कितने खास हैं रोहित शर्मा, क्यों टीम इंडिया करेगी ऑस्ट्रेलिया में मिस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79360935,width-255,resizemode-4/79360935.jpg)
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। 27 नवंबर से टीम वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। टीम को इस दौरे पर तीन ODI और इतने ही टी20 मुकाबले खेलने हैं। लेकिन रोहित शर्मा इन प्रारूपों में टीम के साथ नहीं होंगे। रोहित के रेकॉर्ड बताते हैं कि वह टीम इंडिया के लिए कितने जरूरी हैं। 2013 से वनडे में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी हैं। इसी दौरान कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने उसी की धरती पर चार शतक लगाए हैं जो सबसे ज्यादा हैं। तो एक नजर डालते हैं आंकड़ों पर जो बताते हैं कि आखिर रोहित की कमी टीम इंडिया को कितना खल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
![ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79360958,width-255,resizemode-4/79360958.jpg)
रोहित शर्मा ने 12 जनवरी 2016 को पर्थ में 163 गेंद पर 171 रन की पारी खेली थी। किसी हारे हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का यह सबस बड़ा वनडे स्कोर था। रोहित अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार शतक लगाए हैं (हारे हुए मुकाबलों में)
रोहित अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने बेंगलुरु में 158 गेंद पर 209 रन की पारी खेली थी। 2 नवंबर 2013 को खेली गई इस पारी में उन्होंने 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे। यानी 144 रन उन्होंने बाउंड्री से ही लगाए थे। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी पारी में सबसे ज्यादा रन बाउंड्री से बनाने का रेकॉर्ड है।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वनडे मुकाबलों में 76 छक्के लगाए हैं, जो सबसे ज्यादा है। किसी अन्य बल्लेबाज ने 50 भी नहीं लगाए।
वनडे में रोहित शानदार...
![वनडे में रोहित शानदार... वनडे में रोहित शानदार...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79360957,width-255,resizemode-4/79360957.jpg)
रोहित अकेले बल्लेबाज हैं जिन्होंने जून 2017 से जनवरी 2019 के बीच खेली गईं 10 वनडे सीरीज में कम से कम एक शतक जरूर लगाया।
वनडे इंटरनैशनल में रोहित कमाल...
![वनडे इंटरनैशनल में रोहित कमाल... वनडे इंटरनैशनल में रोहित कमाल...](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79360956,width-255,resizemode-4/79360956.jpg)
वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक लगाया है। किसी अन्य बल्लेबाज ने दो भी नहीं लगाए।
वनडे इंटरनैशनल में हाईऐस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज। रोहित ने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंद पर 264 रन बनाए थे।
वर्ल्ड कप में रोहित का रेकॉर्ड
![वर्ल्ड कप में रोहित का रेकॉर्ड वर्ल्ड कप में रोहित का रेकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79360952,width-255,resizemode-4/79360952.jpg)
वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज। रोहित ने 2019 के 50 ओवर वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए। जो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रेकॉर्ड है।
लगातार सात साल बेमिसाल
![लगातार सात साल बेमिसाल लगातार सात साल बेमिसाल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79360955,width-255,resizemode-4/79360955.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-2014 की वनडे सीरीज में 122.75 के औसत से 491 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं।
लगातार सात कैलेंडर ईयर (2013-2019) के बीच रोहित का बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर रहा। ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज रहे। (कम से कम 500 रन बनाने वाले बल्लेबाज)
वनडे इंटरनैशनल में 8 बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।
टी20 इंटरनैशनल में रोहित का रेकॉर्ड
![टी20 इंटरनैशनल में रोहित का रेकॉर्ड टी20 इंटरनैशनल में रोहित का रेकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79360953,width-255,resizemode-4/79360953.jpg)
टी20 इंटरनैशनल में 4 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज।
टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा छक्के (127) लगाने वाले बल्लेबाज।
25 (4 शतक और 21 हाफ सेंचुरी) 50+ स्कोर लगाने वाले बल्लेबाज।
रोहित-रेकॉर्ड
![रोहित-रेकॉर्ड रोहित-रेकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79361148,width-255,resizemode-4/79361148.jpg)
आंकड़ों को देखिए तो रोहित शर्मा कमाल का खेल दिखा रहे हैं। वह और कोहली भारतीय सीमित ओवरों के प्रारूप के मजबूत स्तंभ हैं।
No comments:
Post a Comment