![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79259209/photo-79259209.jpg)
नई दिल्ली महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आखिरी दिन को याद किया है। सचिन ने बताया कि उनके आखिरी टेस्ट मैच के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और उनके खास दोस्त ब्रायन लारा ने उन्हें तोहफा दिया था। सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 16 नवंबर 2013 को संन्यास लिया था। सचिन के 24 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन ने कई रेकॉर्ड बनाए। जब सचिन ने अपनी फेयरवेल स्पीच पढ़ी थी तो सारी दुनिया ठहर सी गई थी। सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले। उनका आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में था। हालिया ट्वीट में तेंडुलकर ने एक ट्वीट कर बताया कि आखिर वेस्टइंडीज से तोहफा हासिल कर वह कैसा महसूस कर रहे थे। सचिन ने लारा से मिले गिफ्ट का भी जिक्र किया। सचिन ने स्टील ड्राम के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत की तारीफ की और प्यार और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। सचिन ने वीडियो ट्वीट किया, 'इसी दिन सात साल पहले @windiescricket और मेरे दोस्त @BrianLara और @Henrygayle ने मुझे यह प्यारा सा स्टील ड्रम गिफ्ट किया था। मैं इस शानदार गिफ्ट के लिए हमेशा आभारी रहूंगा और मैं उन्हें उनके प्यार और सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। शुक्रिया, एक बार फिर...' सचिन ने अपनी आखिरी टेस्ट पारी में 74 रन बनाए थे। उन्हें नरसिंह डियोनरेन की गेंद पर डैरेन सैमी ने कैच किया था। इस बाद सचिन ने वानखेड़े स्टेडियम में स्पीच दी थी जिसे सुनकर आज भी क्रिकेट फैंस भावुक हो जाते हैं।
No comments:
Post a Comment