![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79263818/photo-79263818.jpg)
मोंटेवीडियो (उरूग्वे)उरूग्वे के स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज और गोलकीपर रोड्रिगो मुनोज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की ताजा दौर की कोरोना संक्रमण जांच में 16 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। उरूग्वे फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय टीम के स्टाफर मटियास फाराल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी ब्राजील के खिलाफ मंगलवार को दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वॉलिफायर नहीं खेल सकेंगे। उरूग्वे फुटबॉल संघ ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘तीनों स्वस्थ हैं और जरूरी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।’ सुआरेज स्पेनिश लीग में अटलेटिको मैड्रिड के लिये बार्सिलोना के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे। पढ़ें, वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की ताजा दौर की कोरोना संक्रमण जांच में 16 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। जून में फुटबॉल बहाल होने के बाद से एक सप्ताह में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। लीग ने कहा कि नौ से 15 नवंबर के बीच 1207 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की जांच की गई। पॉजिटिव पाए गए लोगों के नाम नहीं बताया गया लेकिन वे दस दिन आइसोलेशन में रहेंगे।
No comments:
Post a Comment