![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79190543/photo-79190543.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम और आईपीएल की फ्रैंचाइजी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली () दुनिया के ऐसे क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिनकी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से 'हॉट-टॉक' की अकसर खबर आती रहती है। कुछ ऐसा ही वाकया हुआ दिल्ली कैपिटल्स () और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच एक मैच के दौरान। दरअसल, इस मैच में उनके और दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग के बीच बहस हुई थी। अश्विन ने किया खुलासा इसका खुलासा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन () ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के एक मैच के दौरान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) और बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के बीच काफी गरमागरम बहस हुई थी। हालांकि, यह खुशी वाली बात है कि मुद्दा बहुत आगे नहीं बढ़ा। दिल्ली और बैंगलोर में हुए थे दो मैच आईपीएल 2020 में इन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए और एक-एक मुकाबले दोनों टीमों के पक्ष में गए। पहला मैच बैंगलोर ने 59 रनों से जीता था, जबकि दूसरा दिल्ली के नाम 6 विकेट से जीत हुई थी। बहस की बात करें तो यह दूसरे वाले मैच के दौरान हुआ था। विराट और टीम के सवाल पर पॉन्टिंग ने दिया जवाब यह सब हुआ मैच के स्ट्रैटेजिक टाइम आउट के दौरान। आरसीबी के कप्तान ऑन फील्ड अंपायर के साथ बात कर रहे थे। इसी दौरान दोनों में बहस हुई थी। इस बारे में मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के बाद आर. अश्विन ने अपने यूट्यूब शो में इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली और उनकी टीम मेरे फील्ड छोड़ने से उनसे खुश नहीं थी। इस बारे में जब दिल्ली कैपिटल्स से पूछा तो पॉन्टिंग ने जवाब दिया। करिश्माई स्पिनर अश्विन ने बताया, 'बोलिंग दौरान जब मैं दौड़ रहा था तो मेरी कमर में दर्द था। भयंकर दर्द था। उन्होंने (मेडिकल टीम ने) एमआरआई स्कैन किया तो पाया कि नस खिंच गई है। ओवर खत्म करने के बाद मैं चला गया। जैसा कि आप रिकी को जानते हैं वह कोई लड़ाई बीच में नहीं छोड़ते। इस बारे में जब आरसीबी ने सवाल उठाया तो पॉन्टिंग ने कहा- हम ऐसे नहीं हैं..वगैरह... वगैरह...।'
No comments:
Post a Comment