![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079203914/photo-79203914.jpg)
इन खिलाड़ियों ने अभी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में इनके प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब यह नीली जर्सी में मैदान में नजर आएंगे।
![आईपीएल 2020: यह है अनकैप्टड भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन आईपीएल 2020: यह है अनकैप्टड भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203914,width-255,resizemode-4/79203914.jpg)
किसी के बल्ले का जौहर दिखा तो किसी ने गेंद से कमाल दिखाया। किसी के ऑलराउंड खेल ने सबका दिल मोह लिया। इन खिलाड़ियों ने अपनी फ्रैंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इन्हें हालांकि अभी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला लेकिन इनके खेल को देखते हुए लगता है कि जल्द ही यह दिन भी आएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के हिंडोल बासु की रिपोर्ट
रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नै सुपर किंग्स)
![रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नै सुपर किंग्स) रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नै सुपर किंग्स)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203970,width-255,resizemode-4/79203970.jpg)
कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद उन्हें लीग में काफी लेट ऐंट्री मिली। शुरुआत में मिडल ऑर्डर में खेले लेकिन वहां रंग नहीं दिखा। इसके बाद पारी की शुरुआत करने का मौका मिला और चेन्नै के आखिरी तीन मैचों में गायकवाड़ ने अपनी क्लास दिखाई। उन्होंने लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाईं। और लगातार तीन मैचों में उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।
देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
![देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203974,width-255,resizemode-4/79203974.jpg)
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीजन में 473 रन बनाए। जो किसी अनकैप्ड प्लेयर का अपने पहले ही सीजन में बनाया गया एक रेकॉर्ड है। अपने पहले ही आईपीएल सीजन के शुरुआती चार मैचों में तीन हाफ सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)
![सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203968,width-255,resizemode-4/79203968.jpg)
एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए नंबर तीन पर यादव का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 480 रन बनाए। इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह सातवें नंबर पर रहे। उन्होंने जमकर शॉट्स खेले और अपनी बल्लेबाजी में नए-नए प्रयोग किए। इस वजह से उन्हें बोलिंग करना बेहद मुश्किल हो गया।
इशान किशन (मुंबई इंडियंस)
![इशान किशन (मुंबई इंडियंस) इशान किशन (मुंबई इंडियंस)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203973,width-255,resizemode-4/79203973.jpg)
झारखंड के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने मौकों का भरपूर फायदा उठाया। पूरे सीजन में किशन ने 516 रन बनाए। वह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
दीपक हूडा (किंग्स इलेवन पंजाब)
![दीपक हूडा (किंग्स इलेवन पंजाब) दीपक हूडा (किंग्स इलेवन पंजाब)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203976,width-255,resizemode-4/79203976.jpg)
हूडा को सिर्फ सात मैच खेलने का मौका मिला और इसमें भी उन्होंने पांच बार ही बल्लेबाजी की। लेकिन इन मौकों पर उन्होंने जबर्दस्त फीनिशिंग स्किल दिखाए। चार बार नाबाद रहे और किंग्स इलेवन की पारी को आखिरी ओवरों में जबर्दस्त रफ्तार दी। पावर हिटिंग के साथ उनकी ऑफ स्पिन उन्हें एक उपयोगी खिलाड़ी बनाती है।
राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स)
![राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स) राहुल तेवतिया (राजस्थान रॉयल्स)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203971,width-255,resizemode-4/79203971.jpg)
तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शेल्डन कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी ने उन्हें रातों-रात सितारा बना दिया। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी मैच जितवाने में उनकी भूमिका रही। मैच खत्म करने की उनकी काबिलियत और शांत बने रहना उनकी खूबी है। उन्होंने 11 पारियों में 255 रन बनाए और साथ ही 10 विकेट भी लिए।
अब्दुल समद (सनराइजर्स हैदराबाद)
![अब्दुल समद (सनराइजर्स हैदराबाद) अब्दुल समद (सनराइजर्स हैदराबाद)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203979,width-255,resizemode-4/79203979.jpg)
19 साल का यह खिलाड़ी अंतिम ओवरों के लिए परफेक्ट खिलाड़ी है। पावर हिटिंग और शांत चित उनकी खूबी है। वह शुरुआत से ही छक्के लगा सकते हैं। इस साल उनका स्ट्राइक रेट 170.76 का रहा जो एबी डि विलियर्स, संजू सैमसन और निकोलस पूरन से ज्यादा है।
शिवम मावी (केकेआर)
![शिवम मावी (केकेआर) शिवम मावी (केकेआर)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203969,width-255,resizemode-4/79203969.jpg)
शिवम मावी तेज गेंदबाजी कर सकते हैं यह तो हमें मालूम है। पर इस बार उन्होंने अपनी वैरिएशन भी दिखाई। कोलकाता ने इस बार उन्हें 8 मैच खेलने का मौका दिया जिसमें उन्होंने नौ विकेट लिए।
अर्शदीप सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
![अर्शदीप सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब) अर्शदीप सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203978,width-255,resizemode-4/79203978.jpg)
बाएं हाथ के इस गेंदबाज के पास भले ही बहुत तेज रफ्तार न हो लेकिन नियंत्रण गजब का है। 21 साल का यह युवा पंजाब में मोहम्मद शमी का बोलिंग पार्टनर रहा। पावरप्ले हो या डेथ ओवर्स अर्शदीप ने कमाल का प्रदर्शन किया। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी ओवर में 14 रन बचाते हुए तीन विकेट लेने वाले अर्शदीप ने सभी का दिल मोह लिया।
टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद)
![टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद) टी नटराजन (सनराइजर्स हैदराबाद)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203972,width-255,resizemode-4/79203972.jpg)
यॉर्कर के मास्टर हैं टी. नटराजन। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने सीजन में 16 विकेट लिए। पूरे सीजन में नटराजन ने 80 से ज्यादा यॉर्कर फेंकी। इनमें से एक एलिमिनेटर में एबी डि विलियर्स को फेंकी थी। डि विलियर्स इस पर बोल्ड हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की टी20 टीम में उन्हें चोटिल वरुण चक्रवर्ती की जगह शामिल किया गया है।
वरुण चक्रवर्ती (केकेआर)
![वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) वरुण चक्रवर्ती (केकेआर)](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79203967,width-255,resizemode-4/79203967.jpg)
वह भारत की टी20 में जगह बनाने में कामयाब हुए। हालांकि कंधे की चोट के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा। उन्होंने सीजन में अपनी मिस्ट्री स्पिन से कुल 17 विकेट लिए। सीजन में इकलौता पांच विकेट हॉल लिया। उनकी इकॉनमी 6.84 का रहा।
No comments:
Post a Comment