![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2079111185/photo-79111185.jpg)
युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा आईपीएल-2020 के दौरान कई मैचों में नजर आईं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म होने के बाद धनश्री ने दिग्गज एबी डि विलियर्स के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने साथ ही युजवेंद्र चहल के लिए भी एक प्यारा सा मेसेज लिखा।
![धनश्री वर्मा ने पोस्ट की एबी डि विलियर्स संग तस्वीर, युजवेंद्र चहल के लिए लिखा प्यार सा मेसेज धनश्री वर्मा ने पोस्ट की एबी डि विलियर्स संग तस्वीर, युजवेंद्र चहल के लिए लिखा प्यार सा मेसेज](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79111185,width-255,resizemode-4/79111185.jpg)
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा ने एबी डि विलियर्स के साथ एक फोटो पोस्ट की। उन्होंने साथ ही लिखा कि वह इसे फ्रेम करवाकर जिंदगी भर संजो कर रखेंगी।
धनश्री ने बताया, कैसे एबी से पहली बार मिली थी
![धनश्री ने बताया, कैसे एबी से पहली बार मिली थी धनश्री ने बताया, कैसे एबी से पहली बार मिली थी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79111198,width-255,resizemode-4/79111198.jpg)
धनश्री ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'इसे फ्रेम करवा कर जीवन भर के लिए संजो कर रखूंगी। एबी डि विलियर्स, इस यात्रा के दौरान सबसे अच्छे होने के लिए शुक्रिया। मैं इतने लेजंड्स के साथ रहने पर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मुझे अब भी याद है कि पहली बार आपसे कैसे मिली, खुद को काफी ऊपर महसूस किया। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला।'
युजवेंद्र के लिए लिखा मेसेज
![युजवेंद्र के लिए लिखा मेसेज युजवेंद्र के लिए लिखा मेसेज](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79111244,width-255,resizemode-4/79111244.jpg)
धनश्री ने युजवेंद्र चहल के बारे में लिखा, 'मुझे बेहद गर्व है कि आपने क्या-क्या किया और दिग्गज खिलाड़ियों की नजरों में सम्मान हासिल किया। शुक्रिया कि आपने मुझे महानतम मौके दिए। शब्द नहीं हैं कि आरसीबी के साथ अपने उन पलों को जाहिर कर सकूं।'
विराट कोहली के साथ भी शेयर की तस्वीर
![विराट कोहली के साथ भी शेयर की तस्वीर विराट कोहली के साथ भी शेयर की तस्वीर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-79111200,width-255,resizemode-4/79111200.jpg)
धनश्री ने आरसीबी और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के साथ भी एक फोटो शेयर की थी। यह तस्वीर उन्होंने विराट को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट की थी जिसमें युजवेंद्र चहल और अनुष्का शर्मा भी नजर आ रहे थे।
No comments:
Post a Comment