![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79111985/photo-79111985.jpg)
अबुधाबी के आक्रामक बल्लेबाज () ने कहा कि पंड्या बंधुओं (हार्दिक और क्रुणाल) (Hardik and ) के साथ उनका रिश्ता सांस्कृतिक सीमाओं से परे है और विस्फोटक बल्लेबाजी उन कई समानताओं में से एक है जो वे आपस में साझा करते हैं। छठी बार फाइनल में पहुंची मुंबईगत चैम्पियन मुंबई इंडियन्स (IPL 2020 Mumbai Indians) छठी बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा । इस अभियान में इन तीनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियन्स के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे पास हार्दिक पंड्या हैं और फिर एक उससे भी समझदार पंड्या (क्रुणाल) हैं। कायरन पोलार्ड ने की तारीफहमारा मैदान से बाहर जो रिश्ता है वह हम क्रिकेट के मैदान में लेकर जाते हैं।’ इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘दूसरों की मदद करने के मामले में हम उसी तरह भावनाओं को साझा करते है, जैसे हम हैं।’ पोलार्ड के अनुसार आत्मविश्वास और खुद का समर्थन करने के मामले में वह और हार्दिक एक समान हैं। दोनों बड़े शॉट खास कर छक्के लगाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। खुद से की पंड्या बंधुओं की तुलनामुंबई इंडियन्स के उपकप्तान कहा, ‘वे (पंड्या बंधु) खुले दिमाग के हैं और अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक जिस तरह से अपना समर्थन करते हैं और जैसा आत्मविश्वास दिखाते हैं वह मुझसे काफी मिलता-जुलता है।’ पोलार्ड ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तब 259 रन बनाये है जबकि हार्दिक ने 278 रन बनाये है जिसमें 25 छक्के शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment