प्लेऑफ में स्थान बनाने वाली चौथी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की जहां तक बात है तो उसने आखिरी तीन मैचों में जीत पाकर इस दौड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स को पीछे छोड़ा। सनराइजर्स की इस बढ़त के पीछे कुछ भूमिका इस बात की भी रही कि मुंबई इंडियंस ने आखिरी मैच को हल्के में लिया। मुंबई यह बात जानती थी कि इस मैच के परिणाम से उसकी टॉप पोजिशन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। इसलिए उसने बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को बाहर बैठाकर अपने पेस अटैक की जान निकाल दी। इसके अलावा हार्दिक पांड्या का नहीं होना भी वार्नर सेना के काम को थोड़ा आसान कर गया।
No comments:
Post a Comment