![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79053410/photo-79053410.jpg)
नई दिल्ली Virat Kohli Birthday- विराट कोहली क्रिकेट के मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार। टीम इंडिया के कप्तान और इस दिग्गज खिलाड़ी का आज 32वां जन्मदिन है। 5 नवंबर 1988 को जन्मे कोहली ने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की। भारत के लिए 86 टेस्ट, 248 वनडे इंटरनैशनल और 82 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने वाले कोहली ने दुनिया के हर गेंदबाजी आक्रमण को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। तीनों प्रारूपों में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर का है। वनडे क्रिकेट में वह 11 हजार से ऊपर रन बना चुके हैं। 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली और 2013 में चैंपियंस ट्रोफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे विराट। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से 2014 में टेस्ट टीम की कमान संभाली और जनवरी 2017 में वह सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बने। अपनी कप्तानी में कोहली ने भारत को कई उपलब्धियां दिलाईं। उनकी कप्तानी में साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहला देश बना। भारत ने कोहली की कप्तानी में यूं तो कई सीरीज जीती हैं लेकिन इंतजार है तो सिर्फ एक आईसीसी ट्रोफी का। कोहली की कप्तानी में भारत 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में पहुंचा लेकिन वहां उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया। फिटनेस को दिया नया मुकाम विराट कोहली फिटनेस के दीवाने हैं। वह खुद भी दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर्स में शामिल हैं। कोहली ने टीम इंडिया में फिटनेस को काफी महत्ता दी है। कोहली ने फिटनेस का मानक बहुत ऊंचा तय किया है। कोहली मानते हैं कि खेल काफी बदल चुका है और इस दौर में फिटनेस के बिना किसी खिलाड़ी का टीम में बना रहना आसान नहीं। आज भारत के पास दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजी आक्रमण है, जो देश-विदेश में उसे जीत दिला सकता है, तो इसकी बड़ी वजह टीम की फिटनेस ही है। आईपीएल का हाल कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही कोहली इस टीम का हिस्सा हैं। साल 2013 में उन्हें इस टीम की कमान सौंपी गई। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 191 मैचों में 5872 रन बनाए हैं। हालांकि कोहली अभी तक आईपीएल ट्रोफी नहीं जीत पाए हैं। इस साल छह नवंबर को उनकी टीम का मुकाबला एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।
No comments:
Post a Comment