![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79348072/photo-79348072.jpg)
नई दिल्ली पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर ने शनिवार को अपना 100वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। वह केवल तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने जन्मदिन का शतक लगाया है। चंदोरकर ने 1943-1950 के बीच सात फर्स्ट क्लास मैच खेले। उनका डेब्यू महाराष्ट्र बनाम बॉम्बे मैच मैच में हुआ। और आखिरी मैच बॉम्बे बनाम महाराष्ट्र रहा। संयोग की बात यह रही कि कि चंदोरकर के डेब्यू मैच में डीबी देवधर और वसंत रायजी शामिल थे, इन दोनों क्रिकेटरों ने भी अपने जीवन में उम्र की सेंचुरी लगाई। कुल मिलाकर चंदोरकर ने 155 रन बनाए और दो विकेट लिए। वह कभी-कभार विकेटकीपिंग भी किया करते थे। 1945 में ऑस्ट्रेलिया सर्विसेज की टीम के खिलाफ उन्होंने दो स्टंप किए थे।
No comments:
Post a Comment