![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78768397/photo-78768397.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) जितनी रोचक बैटिंग करते थे उतना ही मेजदार उनके ट्वीट्स होते हैं। आज वह 42 वर्ष के हो गए तो इस खास मौके पर उनके ओपनिंग पार्टनर रहे सचिन तेंडुलकर और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें मजेदार अंदाज में जन्मदिन ( birthday 20 October 1978) की बधाई दी। सहवाग भी कहां कम थे उन्होंने अपने अंदाज में दोनों महान खिलाड़ियों को जवाब भी दिए। सचिन ने सिक्सर अंदाज में दी बधाईबड़े-बड़े दिग्गज गेदबाजों को छकाने वाले मास्टर सचिन तेंडुलकर () ने सहवाग के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा- यह शख्स सिर्फ चौके और छक्के में डील किया करता था आज 42 वर्ष का हो गया है। 42 का जोड़ भी छह ही होता है। आप जियो हजारों साल और साल के दिन हो 50 हजार... जन्मदिन मुबारक वीरेंदर सहवाग। सहवाग का रोचक जवाबइस पर सहवाग भी कहा कम थे उन्होंने जवाब दिया- धन्यवाद भगवान जी... 47 का 4+7= 11 होता है, लेकिन आप तो सिर्फ शतक में डील करते हैं। कोई भी नंबर आपको परिभाषित नहीं कर सकता। आपके प्रेरणा स्त्रोत मुबारकबाद और प्यार के लिए धन्यवाद!! बता दें सचिन के नाम 100 इंटरनैशनल शतक है और वह ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। युवी भी कम नहींयुवराज ने लिखा- जितनी खतरनाक इनकी गेम है, उतनी ही खतरनाक इनकी आजकल एक्टिंग। मुल्तान के सुल्तान वीरेंदर सहवाग को जन्मदिन की बुहत बहुत बधाई। आपके स्वास्थ्य और सफलता के लिए प्रार्थना है। इस पर सहवाग ने लिखा- बोलर हो या अपनी ही टीम का प्लेयर युवी उसपर चढ़ ही जाते हैं। आपकी बधाई के लिए धन्यवाद..।
No comments:
Post a Comment