![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078566996/photo-78566996.jpg)
महान टेस्ट क्रिकेटरों में शुमार सुनील गावसकर को इस खेल की गहरी समझ है और वह कई सीरीज में कॉमेंट्री कर चुके हैं। वह फिलहाल आईपीएल के 13वें सीजन में भी कॉमेंट्री कर रहे हैं। एक यूजर को उनके छोटे कद का मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया। बाद में जब सौराष्ट्र के क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन ने उस यूजर की बोलती बंद कर दी तो उसने सॉरी तक कहा। (फोटो- ट्विटर)
![गावसकर के छोटे कद का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, जैक्सन ने की बोलती बंद तो यूजर बोला सॉरी गावसकर के छोटे कद का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, जैक्सन ने की बोलती बंद तो यूजर बोला सॉरी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78566996,width-255,resizemode-4/78566996.jpg)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स ऐंकर नेरोली मिडोज के साथ सुनील गावसकर खड़े थे। पीटरसन लंबे कद के हैं और गावसकर को उनके छोटे कद को लेकर एक यूजर ने मजाक बनाने की कोशिश की।
गावसकर के छोटे कद को लेकर मजाक बनाने की कोशिश, पड़ी महंगी
![गावसकर के छोटे कद को लेकर मजाक बनाने की कोशिश, पड़ी महंगी गावसकर के छोटे कद को लेकर मजाक बनाने की कोशिश, पड़ी महंगी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78567035,width-255,resizemode-4/78567035.jpg)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स ऐंकर नेरोली मिडोज के साथ सुनील गावसकर खड़े थे और IPL कॉमेंट्री कर रहे थे। पीटरसन काफी लंबे कद के खिलाड़ी हैं और गावसकर उनके साथ खड़े होकर काफी छोटे नजर आ रहे थे। ऐसे में गावसकर के छोटे कद को लेकर एक यूजर ने मजाक बनाने की कोशिश की, जो उसे काफी महंगा पड़ गया। (फाइल फोटो)
शेल्डन जैक्सन को नहीं भाया गावसकर पर कॉमेंट
![शेल्डन जैक्सन को नहीं भाया गावसकर पर कॉमेंट शेल्डन जैक्सन को नहीं भाया गावसकर पर कॉमेंट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78567065,width-255,resizemode-4/78567065.jpg)
सुनील गावसकर पर इस तरह का कॉमेंट सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रोफी खेलने वाले शेल्डन जैक्सन को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने उसे करारा जवाब दिया। जैक्सन ने लिखा, 'हो सकता है गावसकर कद में छोटे हों लेकिन आप यह देखो कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है। ऐसा लंबे कद के लोग भी हासिल नहीं कर सके जो गावसकर ने किया है। काफी नकारात्मकता है, थोड़ी सकरात्मकता फैलाने की कोशिश करें।'
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">may be in height, but look what he has done and achieved for the country, not many tall men could achieve . your a cricket fan as of what i learn n see from your tweets there's already alot of negativity, try to spread a little positivity please🙏please <a href="https://t.co/wLYHOWYPbP">https://t.co/wLYHOWYPbP</a></p>— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) <a href="https://twitter.com/ShelJackson27/status/1314199184661045250?ref_src=twsrc%5Etfw">October 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">thanks brother , your a true lover of the great game⭐️</p>— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) <a href="https://twitter.com/ShelJackson27/status/1314205636071092227?ref_src=twsrc%5Etfw">October 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
महान क्रिकेटरों में शामिल हैं सुनील गावसकर![महान क्रिकेटरों में शामिल हैं सुनील गावसकर महान क्रिकेटरों में शामिल हैं सुनील गावसकर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78567142,width-255,resizemode-4/78567142.jpg)
सुनील गावसकर का कद 5 फीट 4 इंच है लेकिन उनके नाम कई क्रिकेट रेकॉर्ड हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 30 शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। गावसकर ने टेस्ट क्रिकेट करियर में 34 शतक ठोके हैं और कुल 10122 रन बनाए। उनके नाम 108 वनडे मैचों में 3092 रन दर्ज हैं जिसमें 27 अर्धशतक शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment