![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78566595/photo-78566595.jpg)
नई दिल्ली पूर्व भारतीय पेसर को उनके बर्थडे पर कई दिग्गजों ने विश किया। इस मौके पर 'गॉड ऑफ क्रिकेट' ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं लेकिन उनसे जन्म की तारीख सही बताने को कहा। सचिन ने 7 अक्टूबर के बजाय 8 को ट्वीट कर जहीर को जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर पूर्व पेसर के बर्थडे को लेकर कई कॉमेंट्स आए। पढ़ें, कई क्रिकेट रेकॉर्ड्स के बादशाह सचिन ने जहीर से उनके जन्म की तारीख को लेकर राज खोलने को कहा। सचिन ने लिखा, 'यहां भी रिवर्स स्विंग जैक! अब बता भी दो लोगों को कि आपका जन्मदिन आज होता है सात तारीख को नहीं। तुम्हें जन्मदिन बहुत मुबारक हो दोस्त।' इससे पहले ज्यादातर लोगों ने 7 अक्टूबर को ही जहीर को बर्थडे विश किया था। उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने भी 7 अक्टूबर को ही जन्मदिन की बधाई दी थी। जहीर ने 92 टेस्ट मैचों में 311, 200 वनडे में 282 और टी20 इंटरनैशनल करियर में 17 विकेट हासिल किए। वह साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे।
No comments:
Post a Comment