![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078441272/photo-78441272.jpg)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूपी के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण ने करियर में 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उनकी खासियत यह थी कि वह गेंद को दोनों दिशा में स्विंग करा सकते थे।
![हैपी बर्थडे प्रवीण कुमार: पेसर जिसमें गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की थी काबिलियत हैपी बर्थडे प्रवीण कुमार: पेसर जिसमें गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की थी काबिलियत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78441272,width-255,resizemode-4/78441272.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व पेसर प्रवीण कुमार आज यानी 2 अक्टूबर 2020 को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। मेरठ में जन्मे प्रवीण में गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने की काबिलियत थी।
प्रवीण को कहा जाता है 'स्विंग का जादूगर'
![प्रवीण को कहा जाता है 'स्विंग का जादूगर' प्रवीण को कहा जाता है 'स्विंग का जादूगर'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78441425,width-255,resizemode-4/78441425.jpg)
ऐसा कम ही देखा जाता है कि कोई गेंदबाज गेंद को दोनों दिशा में स्विंग करा सकता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट में ऐसा पेसर रहा। प्रवीण कुमार में यह काबिलियत थी कि वह गेंद को दोनों दिशा में स्विंग करा सकते थे। इसी वजह से उन्हें 'स्विंग का जादूगर' कहा जाता है।
🧢 Six Tests, 68 ODIs, 10 T20Is ☝️ 112 international wickets ↩️↪️ An ability to swing the ball both ways 🏏 Bowled a… https://t.co/kZikIY5Dqc
— ICC (@ICC) 1601613301000
CB सीरीज के फाइनल में बने मैन ऑफ द मैच![CB सीरीज के फाइनल में बने मैन ऑफ द मैच CB सीरीज के फाइनल में बने मैन ऑफ द मैच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78441484,width-255,resizemode-4/78441484.jpg)
प्रवीण कुमार को सीबी सीरीज (कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज) के फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दूसरे फाइनल में 46 रन देकर 4 विकेट झटके और भारत की 9 रन से रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई।
ऐसा रहा प्रवीण का करियर
![ऐसा रहा प्रवीण का करियर ऐसा रहा प्रवीण का करियर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78441399,width-255,resizemode-4/78441399.jpg)
साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले प्रवीण कुमार ने करियर में 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 77 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 8 विकेट झटके।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">Chill ve hai..<br />Fun ve hai...<br />Pyar vi hai....<a href="https://twitter.com/hashtag/GUN?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GUN</a> vi hai....<a href="https://twitter.com/hashtag/motu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#motu</a> ❤️ <a href="https://twitter.com/hashtag/meerut?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#meerut</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Ghar?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Ghar</a> <a href="https://t.co/dUEhgBeVBh">pic.twitter.com/dUEhgBeVBh</a></p>— praveen kumar (@praveenkumar) <a href="https://twitter.com/praveenkumar/status/1201528715189993472?ref_src=twsrc%5Etfw">December 2, 2019</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
No comments:
Post a Comment