![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78428936/photo-78428936.jpg)
नई दिल्ली पूर्व भारतीय ऑलराउंडर () ने पांच महीने बाद अपना हेयरकट कराया है। एक वीडियो शेयर कर युवी ने यह जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण युवी भी सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कर रहे थे और वह इस दौरान सैलून भी नहीं गए। आज अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस दिग्गज पूर्व ऑलराउंरर अपना हेयरकट कराते हुए यह वीडियो शेयर किया। युवी ने लिखा, 'साल 2020 सभी के लिए एक बुरा सपना है और बीते पांच महीने से मेरे बाल भी ऐसे ही हैं। लेकिन मेरे डायनासौर केप (हेयरकट कराने के लिए इस्तेमाल होने वाला कवर) के बारे में आपका क्या कहना है।' हालांकि इस स्टायलिश लेफ्टहैंडर ने अभी तक फैन्स के साथ अपना नया हेयरकट लुक शेयर नहीं किया है। शायद युवी ऐसा करने में अभी कुछ और टाइम लेंगे। इस बीच मशहूर हेयरस्टाइलिश आलिम हाकिम ने युवी के लंबे बालों वाले लुक को कहा है 'लव इट।'
No comments:
Post a Comment