![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78573123/photo-78573123.jpg)
दुबईचेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह टीम के कप्तान एममएस धोनी के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के माध्यम से उन्होंने अपने इस शानदार करियर को बतलाने की कोशिश है, जो CSK टीम में अब भी जारी है। बता दें कि फिलहाल ये दोनों ही खिलाड़ी यूएई में हैं, जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सत्र खेला जा रहा है। जडेजा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से पहली काफी पुरानी है। शायद 2012 की। इस सीजन में वह चेन्नै से जुड़े थे। उस सीजन के लिए CSK ने जड्डू पर 2 मिलियन यूएस डॉलर की बोली लगाई थी, जो सीजन की सबसे बड़ी बोली थी। उसके बाद से जडेजा लगातर इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। दूसरी तस्वीर इस सीजन की है, जिसमें वह धोनी के साथ बैटिंग करने के लिए मैदान में उतरे हुए हैं। मौजूदा सीजन की बात करें तो यह सीजन 3 बार की विजेता चेन्नै के लिए अब तक बहुत अच्छा नहीं रहा है और वह फिलाहल पॉइंट टेबल में 6 मैचों में दो जीत के साथ छठे नंबर पर है। दूसरी ओर, जडेजा भी इस सीजन में अपने कद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 9.55 की औसत से रन दिए हैं। उन्होंने छह मैचों की पांच पारियों में अब तक 18 ओवर फेंके हैं और केवल तीन विकेट चटकाए हैं।
No comments:
Post a Comment