अबू धाबी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इंडियन प्रीमियर 2020 का 24वां मुकाबला है। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 3:30 से खेला जाएगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। केएल की कप्तानी वाली टीम ने सुपर ओवर में हार के साथ अपने सफर की शुरुआत की। लेकिन अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर वापसी की। इसके बाद टीम लगातार चार मैच हार चुकी है। किंग्स इलेवन को राजस्थान रॉयल्स (RR), मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हार का सामना करना पड़ा। पंजाब की कोशिश लगातार चार मैच हारने के सफर को थामने की होगी। मैक्सवेल पर सवाल, गेल को मिल सकता है मौका ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म पंजाब के लिए बड़ा सवाल है। टीम ऐसे में उनके स्थान पर क्रिस गेल को मौका दे सकती है जो अभी तक इस टूर्नमेंट में नहीं खेले हैं। गेल के आने के बाद मयंक अग्रवाल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनेी पड़ सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उसकी कोशिश जीत के सफर को जारी रखना चाहेगी। वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने पहले मैच में हार मिली। इसके बाद अगले चार में तीन मैच केकेआर ने जीते। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स को मात दी। हेड-टू-हेड दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है। कोलकाता ने 17 मैच जीते हैं वहीं पंजाब ने 8 मैच जीते हैं। बीते तीनों मैचों में कोलकाता ने ही जीत हासिल की है। संभावित एकादश किंग्स इलेवन पंजाब के एल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, अर्शदीप सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
No comments:
Post a Comment