बांग्लादेश के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद रफीक आज यानी 5 सितंबर 2020 को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनको बर्थडे विश करते हुए 2007 वर्ल्ड कप का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जब उन्होंने भारत के दिग्गज सौरभ गांगुली, तत्कालीन कप्तान राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया था।
बांग्लादेश के पूर्व स्पिनर मोहम्मद रफीक को आईसीसी ने उनके बर्थडे पर विश करते हुए 2007 वर्ल्ड कप का वीडियो क्लिप शेयर किया। उस मैच में बांग्लादेश ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
रफीक ने झटके 3 विकेट, भारत को उस वर्ल्ड कप मैच में मिली थी हार
आईसीसी ने जो वीडियो क्लिप शेयर किया, वह 2007 में वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच का है। इस मैच में तब टीम इंडिया की कमान संभाल रहे राहुल द्रविड़, ओपनर और पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली के अलावा दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को पविलियन की राह दिखाई थी।
☝️ Sourav Ganguly ☝️ Rahul Dravid ☝️ MS Dhoni 📽️ On Mohammad Rafique's birthday, relive his 👌 spell against India… https://t.co/600FklpenJ
— ICC (@ICC) 1599284098000
भारत को द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी हारभारतीय टीम को राहुल द्रविड़ की कप्तानी में वर्ल्ड कप के इस मैच में 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत ने 49.3 ओवर में 191 रन बनाए जिसमें कप्तान सौरभ गांगुली का 66 रन का योगदान रहा। बांग्लादेश के लिए मैन ऑफ द मैच रहे मशरफे मुर्तजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके जबकि मोहम्मद रफीक और अब्दुर रज्जाक ने 3-3 विकेट लिए। बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
ODI में 100 विकेट और 1000 रन, टेस्ट में भी 100 विकेट
रफीक बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी रहे जिन्होंने वनडे में 100 विकेट लिए और 1000 रन भी बनाए। वह बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट अपने नाम किए।
❇️ 3/56 & 77 in Bangladesh's first ODI win ❇️ Fifty & five-for in their first Test win ❇️ First 🇧🇩 player to compl… https://t.co/K2qWFyAy9v
— ICC (@ICC) 1599280801000
ऐसा रहा रफीक का करियरलेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद रफीक ने अपने करियर में 33 टेस्ट, 125 वनडे के अलावा 1 टी20 इंटरनैशनल मैच खेला। उन्होंने टेस्ट में 1 शतक, 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 1059 रन बनाए और 100 विकेट लिए। वनडे में उनके नाम 1191 रन और 125 विकेट रहे जबकि एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1 विकेट लिया और 13 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment