नई दिल्लीपूर्व भारतीय ओपनर के अलावा अन्य कई दिग्गज हस्तियां सोशल मीडिया पर करते हुए वीडियो पोस्ट कर चुकी हैं। अब सहवाग ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें एक गाय के पहले बच्चे के जन्म पर उसे झूले में बैठाकर जश्न मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाले सहवाग ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'जिनकी सेवा कर के नर भव से तर जाता, सब देवों का अंश समेटे है गौ माता। एक परिवार का खूबसूरत वीडियो, जिसमें परिवार उसके पहले बच्चे का जश्न मना रहा है। भारतीय संस्कृति यही है सही नीति।' पढ़ें, यह वीडियो कहां का है, इस बारे में सहवाग ने कोई जानकारी नहीं दी। इस वीडियो पर काफी यूजर्स ने गौ-हत्या को रोके जाने को लेकर कमेंट भी किया। एक यूजर ने लिखा, देश में गौ-हत्या को बैन कर देना चाहिए। वहीं, नवीन वशिष्ठ नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'देश में जीव हत्या बंद होनी चाहिए।' करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले सहवाग इससे पहले लॉकडाउन के दौरान गौ-सेवा करते हुए फोटो भी पोस्ट कर चुके हैं जो काफी वायरल हुआ था।
No comments:
Post a Comment