![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78180488/photo-78180488.jpg)
नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल का 13वां सीजन शनिवार से शुरू हो रहा है। लीग के पहले ही संस्करण का खिताब अपनी झोली में भरकर ने तहलका मचा दिया था। कमतर आंकी गई टीम की जीत तब परी-कथा सरीखी थी। लेकिन, बड़े विदेशी सितारों और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों से सुसज्जित रही यह टीम बाद में उतार-चढ़ाव से गुजरती रही और उस कामयाबी को कभी दोहरा नहीं पाई। अब ऑस्ट्रेलिया के के नेतृत्व में यूएई में कोशिश 2008 के उस चमत्कार को दोहराने की होगी। राजस्थान टीम में स्मिथ के अलावा भी कई बड़े नाम हैं। टीम के मजबूत पक्ष धाकड़ विदेशी: टीम के पास कप्तान स्मिथ के अलावा जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरन, एंड्रयू ताय, डेविड मिलर और ओशाने थॉमस के रूप में पावरफुल विदेशी क्रिकेटरों की बैटरी है। ये किसी भी विपक्षी की बखिया उधेड़ने में सक्षम हैं। बटलर लिमिटेड ओवर के दुनिया के सबसे उम्दा बल्लेबाजों में से एक हैं और आरआर के प्लेयर्स के बीच उनका ऐवरेज सबसे ज्यादा (47.72) है। संजू सैमसन और रॉबिन उथप्पा की मौजूदगी से बैटिंग और मजबूत हो जाती है। पेस में दम: सनसनीखेज जोफ्रा आर्चर के अलावा बाएं हाथ के जयदेव उनादकट और वेस्टइंडीज के ओशाने थॉमस जैसे तेज गेंदबाज किसी भी टीम के लिए खतरा हो सकते हैं। साथ ही टाय, करन, वरुण आरोन और अंकित राजपूत जैसे बढ़िया विकल्प भी टीम के पास हैं। युवा जोश: दिग्गजों के अलावा रॉयल्स ने इस बार अंडर-19 स्टार यशस्वी जायसवाल, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी समेत अन्य प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों में भरोसा जताया है, जो टीम में नई ऊर्जा और जोश जगाने में सक्षम हो सकते हैं। टीम की कमजोरी उपलब्धता पर संशय: स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खेलने पर संदेह बना हुआ है। वह निजी समस्या के कारण न्यूजीलैंड में हैं। दूसरी ओर स्टीव स्मिथ, बटलर और कुरन भी क्वॉरंटीन नियमों के कारण शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं, जिससे टीम की संभावनाओं को झटका लग सकता है। चेन्नै से बचके: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में अब तक जितने मैच गंवाए हैं उसकी तुलना में उनकी जीत की तादाद ज्यादा है। उन्होंने 147 में से 73 मैच जीते हैं। लेकिन, तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ उसका रेकॉर्ड आश्चर्यजनक रूप से खराब है। सीएसके खिलाफ राजस्थान ने कुल 21 मैच खेले हैं जिनमें 14 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। इस टीम के खिलाफ उसका विनिंग पर्सेंट मात्र 33.33 है। फिनिशर कौन: स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम में फिनिशर के रोल में कोई ठोस विकल्प नहीं दिखता। ऐसे में बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर के फेल होने पर ऐसे बैकअप प्लेयर नहीं होंगे जो संकट में टीम को उबार ले जाएं इन पर दारोमदार रॉबिन उथप्पा (177 मैचों में 4411 रन, ऐवरेज 28.83), संजू सैमसन (93 मैचों में 2209 रन, ऐवरेज 27.61) और कप्तान स्टीव स्मिथ (81 मैचों में 2022, ऐवरेज 37.44) टीम के लिए टॉप स्कोरर हैं। वहीं, जयदेव उनादकट (73 मैचों में 77 विकेट, ऐवरेज 28.46), वरुण आरोन (47 मैचों में 42 विकेट, ऐवरेज 31.78) और एंड्रयू टाइ (26 मैचों में 39 विकेट, ऐवरेज 21.07) की गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों को बचकर रहना होगा। राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल रेकॉर्ड टीम ने अब तक 147 मैच लीग में खेले हैं जिनमें से 73 जीते और 69 में उसे हार मिली। वहीं 5 मैच टाई/ नो रिजल्ट वाले रहे। टीम का सफलता प्रतिशत 51.37 है। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में अपने खिताबी जीत के अभियान में केवल 3 मैच सिर्फ हारे थे । यह किसी टीम द्वारा आईपीएल के एक सीजन में सबसे कम हार का एक रेकॉर्ड है।
No comments:
Post a Comment