![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77870019/photo-77870019.jpg)
मिलान ने सोमवार को ज्लाटन के साथ एक साल का अनुबंध करने के बाद उम्मीद व्यक्त की कि इस 38 वर्षीय खिलाड़ी के जुड़ने से उनकी टीम सात साल बाद फिर से चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रहेगी। इंटालियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिमोविच ने सोमवार को क्लब और कोच स्टेफेनो पिओली को जॉइन किया। जहां उन्होंने पहले ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया। रिपोर्टों के अनुसार यह करार 70 लाख यूरो (यानी करीब 61 करोड़ रुपये) में हुआ है। इब्राहिमोविच इस साल जनवरी में छह महीने के अनुबंध पर दूसरी बार एसी मिलान से जुड़े थे। उन्होंने 18 सेरी ए मैचों में दस गोल किए। इससे मिलान इटालियन लीग में छठे स्थान पर रहा और में जगह बना पाया। सेरी ए 19 सितंबर से शुरू होगी लेकिन इब्राहिमोविच इससे दो दिन पहले मिलान की तरफ यूरोपा लीग में आयरलैंड के शेमरॉक रोवर्स के खिलाफ खेलेंगे। पूर्व स्टीविश इंटरनैशनल अक्टूबर में 39 साल के हो जाएंगे। उन्होंने जनवरी में मिलान को दोबारा जॉइन किया था और अब वह जून 2021 तक क्लब के साथ रहेंगे।
No comments:
Post a Comment