![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/09/01/virat-final_1598945144.png)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 8 दिन में दूसरी बार खिलाड़ियों से बायो सिक्योर प्रोटोकॉल और बीसीसीआई के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी को यह पता होना चाहिए कि हम यूएई में क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं, न कि मौज मस्ती के लिए। उन्होंने आरसीबी के य-ट्यूब शो बोल्ड डायरीज पर यह बातें कहीं।
कोहली ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले 6 महीने से स्पोर्ट्स इवेंट पूरी तरह बंद थे। मुझे ऐसा लगा था कि मैं दस साल पीछे चला गया। यह मेरे लिए झटका था कि हम क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे। मैं उसे याद नहीं करना चाहता।
पहले जैसा वक्त नहीं, हमें यह मानना होगा: कोहली
उन्होंने कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि वर्तमान समय पहले जैसा नहीं। जो लोग आईपीएल का पार्ट हैं, उन्हें हालात को समझना होगा और उसके विपरीत बर्ताव नहीं करना होगा। जो भी बीसीसीआई की ओर से एसओपी जारी की गई है, सभी को उसको कड़ाई से पालन करना चाहिए।
कोहली ने टीम मीटिंग में भी खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी थी
8 दिन पहले भी कोहली ने आरसीबी टीम की वर्चुअल मीटिंग में खिलाड़ियों और स्टाफ से कहा था कि सभी के लिए बायो-सिक्योर माहौल बेहद जरूरी है। तब उन्होंने कहा था कि हम में से किसी एक की भी गलती पूरे टूर्नामेंट को खराब कर देगी। मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा चाहता होगा। हम सभी यह जानते हैं कि बायो-सिक्योर माहौल सभी के लिए बेहद जरूरी है।
सीएसके के 2 खिलाड़ी समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके बाद टीम के मेंबर सुरेश रैना ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। वहीं, हरभजन सिंह के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई है।
बायो सिक्योर बबल से किसी को बाहर आने की इजाजत नहीं
बीसीसीआई ने आईपीएल के जो बायो सिक्योर बबल तैयार कराया है। उसमें एक बार बबल के अंदर आने के बाद कोई भी खिलाड़ी न तो अपने परिवार, दोस्तों से मिल सकता है। उसे इस सुरक्षित घेरे से बाहर जाने की मनाही है। हालांकि, बोर्ड ने क्रिकेटर्स के परिवारों को उनके साथ यूएई जाने दिया है। लेकिन उन्हें भी इसी बायो सिक्योर बबल में ही रहना है।
जानबूझकर प्रोटोकॉल तोड़ने पर मैच खेलने पर पाबंदी लगाई जा सकती है
अगर कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसमें कई मैचों का सस्पेंशन भी शामिल है। हाल ही में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर को प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
उन्हें पांच दिन आइसोलेशन में रहना पड़ा था। दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी। इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा।
आईपीएल का 13 वां सीजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। सभी मुकाबले अबुधाबी, शारजाह औऱ दुबई में होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment