कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-2020 के मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में नाबाद 70 रन की पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी से भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावसकर भी प्रभावित हुए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-2020 के 8वें मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने अबु धाबी में मैच में 62 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए। वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।
शुभमन गिल के दम पर KKR की जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल-2020 के मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में गिल ने नाबाद 70 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
SRH के खिलाफ शुभमन की मैच विजयी पारी
केकेआर को जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद से 143 रन का टारगेट मिला जिसे उसने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के नायक शुभमन गिल रहे जिन्होंने नाबाद 70 रन बनाए। उनकी 62 गेंदों की नाबाद पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
One for the future! ✨🌟 @RealShubmanGill was in fantastic touch tonight and deservedly picks up the Man of the Matc… https://t.co/7pRWuzQ2uf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) 1601150204000
गावसकर ने बताया भारत का अगला स्टारभारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावसकर ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला स्टार बताया। उन्होंने एक वेबसाइट से कहा, 'गिल के पास तकनीक है। अगर केकेआर शुभमन गिल में आत्मविश्वास दिखाती है और आप उन्हें बताते हैं कि वह हर मैच में खेलेगा तो वह अपनी क्षमता को और बेहतर अंदाज में दिखा सकता है। वह इतने कमाल के क्रिकेटर हैं कि यदि आप किसी भारतीय क्रिकेटर से पूछें कि अगला स्टार कौन है, तो हर कोई कहेगा शुभमन गिल। इसलिए यह उनके लिए एक शानदार अवसर है कि वह क्यों भारत के लिए एक बड़ा सितारा बन सकते हैं।'
A look at the Points Table after Match 8 of #Dream11IPL . https://t.co/F7h9ybvPkn
— IndianPremierLeague (@IPL) 1601146204000
गिल ने IPL में जड़े हैं 5 अर्धशतकपंजाब से ताल्लुक रखने वाले गिल ने आईपीएल करियर में अब तक 29 मैच खेले हैं और कुल 576 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 अर्धशतक भी जमाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 128 का है।
भारत के लिए खेले हैं 2 वनडे
शुभमन ने भारत के लिए अभी तक 2 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनैशनल डेब्यू किया और सीरीज के चौथे मैच में केवल 9 रन बनाए। उस मैच में भारत को 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वह सीरीज के 5वें मैच में भी नंबर-3 पर उतरे लेकिन प्रभावित नहीं कर सके और 7 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने।
No comments:
Post a Comment