![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078332245/photo-78332245.jpg)
दोनों ही टीमें अभी आईपीएल 2020 में अपना खाता नहीं खोल पाई हैं। सनराइजर्स को बैंगलोर के खिलाफ लगभग जीते हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा वहीं कोलकाता के पास मुंबई की टीम का कोई जवाब नहीं था। यह मुकाबला जीतकर दोनों टीमें अपनी जीत का खाता खोलना चाहेंगी। इसमें कई खिलाड़ी काफी अहम रोल निभा सकते हैं। एक नजर ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर।
![IPL 2020: KKR vs SRH- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें IPL 2020: KKR vs SRH- इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78332245,width-255,resizemode-4/78332245.jpg)
अगर इन खिलाड़ियों ने दिखाया अपना पूरा दम तो टीम की नैया लग सकती है पार। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के इस मुकाबले में कौन पड़ेगा किस पर भारी यह जानना अहम है। इस मैच में कौन से पांच खिलाड़ी निभा सकते हैं अहम रोल।
आंद्रे रसल
![आंद्रे रसल आंद्रे रसल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78332326,width-255,resizemode-4/78332326.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स की कामयाबी में आंद्रे रसल की बड़ी भूमिका है। रसल की 'मसल' का बड़ा योगदान रहा है। रसल ने किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाई हैं। आंद्रे रसल का स्ट्राइक रेट 185 का रहा है। यानी अगर एक बार रसल ने हाथ खोले तो फिर सनराइजर्स के लिए मुश्किलें हो सकती हैं। हालांकि सभी टीमों से रसल की बल्लेबाजी का सबसे खराब रेकॉर्ड सनराइजर्स के खिलाफ ही है। उन्होंने सिर्फ 15 के औसत से ही सनराइजर्स के खिलाफ रन बनाए हैं।
पैट कमिंस
![पैट कमिंस पैट कमिंस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78332313,width-255,resizemode-4/78332313.jpg)
15.5 करोड़ रुपये खर्च किए कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर के लिए। कोलकाता की गेंदबाजी काफी हद तक युवा भारतीय गेंदबाजों के हाथ में थी। इनमें से ज्यादातर के पास अनुभव भी कम था। ऐसे में यह केकेआर की एक कमजोर कड़ी थी। इसे दूर करने के लिए केकेआर ने अपनी टीम में पैट कमिंस को जोड़ा। कमिंस हालांकि पहले मैच में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन पर पूरा भरोसा जताया था। कार्तिक ने कहा था कि कमिंस एक वर्ल्ड क्लास बोलर हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेंगे।
शुभमन गिल
![शुभमन गिल शुभमन गिल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78332311,width-255,resizemode-4/78332311.jpg)
इस युवा भारतीय बल्लेबाज को भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। वह आक्रामक है और साथ ही क्लासिकल भी। परंपरागत क्रिकेटीय शॉट खेलकर तेजी से रन बनाना उनका हुनर है। कोलकाता को उम्मीद होगी कि गिल अपना टच बनाए रखें और सनराइजर्स के खिलाफ खुलकर खेलें। गिल अगर टीम को एक मजबूत आधार देते हैं तो फिर मॉर्गन, कार्तिक और आंद्रे रसल जैसे बल्लेबाजों के काम आसान हो जाता है।
डेविड वॉर्नर
![डेविड वॉर्नर डेविड वॉर्नर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78332314,width-255,resizemode-4/78332314.jpg)
सनराइजर्स की टीम अपने प्रदर्शन के लिए काफी हद तक टॉप ऑर्डर पर निर्भर है। जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर वॉर्नर ने बीते सीजन में सनराइजर्स के लिए खूब रन बनाए थे। दोनों ने मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी जिसने उसकी जीत की राह आसान की थी। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज पर सनराइजर्स काफी उम्मीदें लगाए होंगे। बीते कई सीजन ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं।
राशिद खान
![राशिद खान राशिद खान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78332312,width-255,resizemode-4/78332312.jpg)
इस अफगान खिलाड़ी को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर में गिना जाता है। इनके पास इतनी वैरायटी है कि बल्लेबाज के समझते-समझते चार ओवर खत्म हो जाते हैं। राशिद खान के हाथ से गेंद छूटने के बाद किस दिशा में कितना घूमेगी और कितनी रफ्तार से आएगी यह समझ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल काम है। इतना ही नहीं निचले क्रम में आकर राशिद तेजी से रन भी बना सकते हैं जो एक एक्स्ट्रा बेनेफिट है। यूएई की धीमी और घूमती विकेटों पर राशिद खान सनराइजर्स के लिए बहुत अहम साबित हो सकते हैं।
सनराइजर्स का शेड्यूल
![सनराइजर्स का शेड्यूल सनराइजर्स का शेड्यूल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78332359,width-255,resizemode-4/78332359.jpg)
केकेआर का शेड्यूल
![केकेआर का शेड्यूल केकेआर का शेड्यूल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78332371,width-255,resizemode-4/78332371.jpg)
No comments:
Post a Comment