![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78008629/photo-78008629.jpg)
त्रिनिदाद ऐंड टबैगो ने पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई है। मंगलवार को त्रिनिदाद में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में उसने को 10 विकेट से हराया। गयाना की टीम लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन यहां वह कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी। वह सीपीएल के दूसरे सबसे कम स्कोर पर सिमट गई। पूरी टीम 13.4 ओवर में 55 रन पर आउट हो गई। सेंट लूसिया जोउक्स ने सिर्फ 4.3 ओवर में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। सेंट लूसिया की टीम ने सिर्फ 27 गेंदों का सामना किया और इसमे पांच चौके और चार छक्के लगाए। वहीं दूसरी ओर गयाना की टीम ने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके और दो ही छक्के लगाए थे। स्कॉट कगनिजन सिर्फ चौथी ही गेंद पर हैटट्रिक पर पहुंच गए थे। डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ब्रेंडन किंग के रूप में गयाना को पहला झटका लगा। पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रेंडन किंग को फ्लेचर ने कैच किया। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर भी आउट हो गए। दोनों ही बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद भी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। गयाना लिए चंद्रपॉल हेमराज ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। इसके अलावा निकोलस पूरन (11) और क्रिस ग्रीन (11) ही दहाई के अंक में पहुंच सके। सेंट लूसिया के लिए लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था। रहकीम कॉर्नवॉल और मार्क दयाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। कॉर्नवॉल ने पहले ही ओवर में क्रिस ग्रीन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर दो छक्के लगाए। इसके बाद दयाल भी इसमें शामिल हो गए हैं। उन्होंने इमरान ताहिर के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। ताहिर के ओवर में 13 रन बने। यह मैच सिर्फ 17.1 ओवर ही चल पाया। जोउक्स के लिए फाइनल से पहले यह मैच काफी हौसला बढ़ाने वाला रहा होगा। गुरुवार को फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत त्रिनबागो नाइट राइडर्स से होगी। नाइट राइडर्स की टीम ने अभी तक टूर्नमेंट में कोई मैच नहीं गंवाया है। उसने अपने सभी 10 ग्रुप मुकाबले जीते। पहले सेमीफाइनल में उन्होंने जमैका तलावास को नौ विकेट से हराया। स्कोर- गयाना अमेजन वॉरियर्स 13.4 ओवर में 55 रन (चंद्रपॉल हेमराज 25, मार्क दयाल 2-2, जहीर खान 2-12, स्कॉट कगलेजिन 2-12, रोस्टन चेस 2-15) सेंट लूसिया जोउक्स 56/0 4.3 ओवर में (रहकीम कॉर्नवॉल 32*, मार्क दयाल 19*)
No comments:
Post a Comment