![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77538477/photo-77538477.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि समेत अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते हुए नजर आएं। साल 2008 के पहले सीजन को छोड़ दें तो पाकिस्तानी क्रिकेटर आईपीएल में अभी तक नहीं खेले हैं। आईपीएल इस साल यूएई में 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच खेला जाएगा। नासिर हुसैन ने आईपीएल के असर और महत्व पर काफी जोर दिया और कहा कि राजनीतिक तनाव के बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटरों को आईपीएल में खेलने देने का मौका मिलना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार कोई द्विपक्षीय सीरीज 2012 में हुई थी। तब से लेकर अभी तक वह सिर्फ वर्ल्ड कप और एशिया कप में ही आमने-सामने हुए हैं। हुसैन ने कहा, 'मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता हूं लेकिन भारत और पाकिस्तान का एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलना कुछ ऐसा ही है जैसे प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ या एवर्टन-लिवरपूल के खिलाफ न खेले।' नासिर हुसैन ने यह भी इशारा किया कि बाबर आजम टी20 इंटरनैशनल में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज हैं और उन्हें आईपीएल से काफी फायदा हो सकता है। बाबर आजम की टी20 इंटरनैशनल औसत 50 से ऊपर है। 2019 में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में उन्होंने 578 रन बनाए थे। उनका बल्लेबाजी औसत 52.5 का रहा था और स्ट्राइक रेट करीब 150 का। नासिर हुसैन ने कहा, ' में नहीं होंगे। आईपीएल जल्द शुरू हो जाएगा और बाबर आजम उसमें नहीं होंगे। वह एक लाजवाब खिलाड़ी हैं और उन्हें वहां होना चाहिए।' हुसैन पहले भी खुलकर पाकिस्तान के इस युवा बल्लेबाज की तारीफ कर चुके हैं। हुसैन कह चुके हैं कि अगर बाबर आजम की जगह विराट कोहली होते तो सारी दुनिया उनकी तारीफ करती। उनका कहना है कि अब फैब फोर- विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ की जगह फैब फाइव की बात होनी चाहिए और बाबर आजम को उसमें शामिल किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment