![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77517548/photo-77517548.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तानी तेज गेंदबाज () अपनी फास्ट बोलिंग से ज्यादा अपनी हाईट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। 7 फीट 1 इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले भारत दौरे को याद किया है, जब उनकी पेस देखकर टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान भी हैरान रह गए थे। उनकी रफ्तार देखकर विराट के मुंह से गाली निकल गई थी। करियर की शुरुआत में तब मोहम्मद इरफान को 'मीडियम पेसर' के रूप में जाना जाता था। लेकिन उस वक्त वह 145 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से लगातार बोलिंग करते थे। इरफान जब भारत दौरे पर पाकिस्तान टीम के साथ आए थे, तो भारतीय बल्लेबाजों को उनकी बोलिंग के बारे में भारतीय कोच ने यही बताया था कि यह गेंदबाज 130-135 kmph की रफ्तार से बोलिंग करता है। हाल ही में मोहम्मद इरफान स्पोर्ट्स ऐंकर सवेरा पाशा के यूट्यूब शो 'क्रिककास्ट' में रू-ब-रू हुए। इस शो में इरफान ने अपने भारत दौरे को याद किया है। उन्होंने बताया, 'जब उन्होंने पहली बार भारत का दौरा किया था, तब भारतीय कोचों ने अपने खिलाड़ियों को मेरी स्पीड के बारे में बताया था कि मैं 130-135 की गति से बॉल फेंकता हूं। यहां तक कि विराट कोहली ने मुझे खुद बताया था कि उनके कोच ने उन्हें यही बताया था कि मैं 130-135kmph वाला बोलर हूं।' 38 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने बताया, 'भारत में जब मैं अपना पहला ओवर कर रहा था, तब विराट कोहली पैड पहनकर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे। उन्होंने देखा कि पहली ही बॉल मैंने 145-146 की रफ्तार से फेंकी। तब उन्होंने सोचा कि शायद स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत है। इसके बाद अगली गेंद मैंने 147 पर फेंकी, तब उन्होंने अपने साथ बैठे कोच से पूछा कि उन्होंने मेरी स्पीड के बारे में उन्हें झूठ बताया है या फिर स्पीड गन के साथ कोई दिक्कत है।' इस 7 फीट 1 इंच लंबे तेज गेंदबाज ने कहा, 'विराट ने यह बात मुझे फेस टू फेस बताई। इसके बाद अगली बॉल मैंने 148kph पर फेंकी थी, उन्होंने मुझे कहा, 'मैंने अपने साथ बैठे व्यक्ति को गाली देकर पूछा कि मैं कैसा मीडियम फास्ट बोलर हूं, जो 150kmph पर बोलिंग कर रहा हूं।' इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 60 वनडे, 22 टी20 इंटरनैशनल और 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम कुल 109 विकेच दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment