![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77572551/photo-77572551.jpg)
साउथैम्पटन इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच साउथैम्पटन में खेला जा रहा सीरीज के दूसरे मैच पर बारिश का प्रभाव काफी है। मैच के तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इससे पहले शुरुआती दो दिनों का खेल भी बारिश से प्रभावित था। आज चौथे दिन का खेल टाइम पर शुरू हुआ। पाकिस्तान ने पहली पारी में 236 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में एक विकेट गवां दिया है, जबकि उसका खाता खुलना बाकी है। रोरी बर्न्स शून्य पर आउट शाहीन अफरीदी ने इंग्लैंड की शुरुआत खराब की। उन्होंने रोरी बर्न्स को खाता खोलने से पहले ही शफीक के हाथों कैच आउट कराया। स्कोप 0/1 रिजवान ने बनाए सबसे अधिक रन पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक माहम्मद रिजवान ने 139 गेंदों मे 7 चौके की मदद से 72 रन बनाए। जबकि आबिद अली ने 60 और बाबर आजम ने 47 रन की पारी खेली। दूसरी ओर, मेजबान टीम के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट अपने नाम किए। सैम करन और क्रिस वोक्स के खाते में एक-एक विकेट गया। तीसरे दिन तक पाक 223/9 अभी तक के खेल में पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 223 रन बना लिए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 60 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं, जबकि नसीम शाह एक रन बनाकर पारी की अंतिम विकेट के लिए साझेदारी निभा रहे हैं। आज का मैच इसी स्कोर से आगे शुरू हुआ। तीसरे दिन का नहीं हो सका था खेलउल्लेखनीय है कि बारिश के कारण अभी तक मैच की पहली पारी का ही खेल जारी है। तीसरे दिन का खेल नहीं हो सका था, जबकि पहले और दूसरे दिन भी बारिश हुई थी।
No comments:
Post a Comment