![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77820443/photo-77820443.jpg)
दुबई घातक कोरोना वायरस के बीच बीसीसीआई (BCCI) ने यूएई में आईपीएल ( In UAE) कराने का फैसला लिया। इस फैसले का सभी क्रिकेटरों ने भी स्वागत किया लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही बुरी खबर सामने आ गई। तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) टीम के कुल 12 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ यूएई पहुंच चुके हैं। चेन्नै सुपर किंग्स () के 11 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें एक गेंदबाज भी बताया जा रहा था। अब खबर आ रही है कि सीएसके का ही एक और खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गया है। ऐसे में अब आईपीएल पर भी खतरा मंडराने लगा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सामने आ रहा है, जिन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है। पढ़ें, 12 सदस्यों को कोरोनाइससे कुछ ही देर पहले टीम के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यूएई से भारत लौट रहे हैं। चेन्नै टीम के ऑलराउंडर सुरेश रैना सीजन शुरू होने से पहले ही लीग से हट गए। टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। अब एक और बल्लेबाज कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिला है। इससे पहले भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए। रणजी बल्लेबाज को कोरोना! जिस बल्लेबाज की संक्रमित होने की खबर मिल रही है वह दांए हाथ का शीर्ष क्रम का बल्लेबाज है और पिछले कुछ समय से भारत-ए टीम का सदस्य रहा है। इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रोफी में काफी रन बनाए हैं। रैना के परिवार को पूरा सपॉर्टरैना के आईपीएल से हटने के बारे में फ्रैंचाइजी ने शनिवार को जानकारी दी। सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आए हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नै सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।’ रैना ने दिया निजी कारणों का हवालाउम्मीद है कि 33 साल के रैना खुद बयान जारी कर इसकी जानकारी देंगे। फ्रैंचाइजी से जुड़े सूत्र ने कहा कि आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल रैना को अपने परिवार के साथ समय देने की जरूरत थी। रैना ने इस महीने 15 तारीख को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। टीम ने कोविड-19 के 13 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद पृथकवास अवधि को एक सितंबर तक बढ़ा दिया। रैना के रूप में बड़ा झटकासीएसके कैंप से जुड़े एक सूत्र ने गोपनीयता के शर्त पर बताया, ‘सुरेश की अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक बड़ा झटका होगा और इसके साथ ही वह आईपीएल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक है। मौजूदा समय में अगर कोई भी खिलाड़ी शत प्रतिशत महसूस नहीं करता है और उसकी कुछ अन्य जरूरी प्राथमिकताएं हैं, तो कोई भी टीम उसका सम्मान करती है और सीएसके उससे अलग नहीं है।’ टीम बन रही हॉटस्पॉट?आधिकारिक तौर पर हालांकि रैना की स्थिति के बारे में कुछ साफ नहीं है लेकिन अटकलें लगाई जा रहीं है कि टीम में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से वह परेशान थे। हालांकि समझा जाता है कि टूर्नमेंट अभी खतरे में नहीं है, लेकिन एक फ्रैंचाइजी ‘कोविड-19 हॉटस्पॉट’ बन रही है, जो धीरे-धीरे अन्य टीमों के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए भी एक मुद्दा बन रहा है। मानसिक स्वास्थ्य का भी ख्यालअधिकारी ने कहा, ‘अगर सिर्फ एक टीम में 13 मामले हैं तो यह सभी के लिए एक मुद्दा है। सबसे बड़ा पहलू यह होगा कि क्या विदेशी क्रिकेटर अब घबराने लगेंगे क्योंकि वे इन मुद्दों को लेकर अधिक सतर्क रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर नजर रखनी होगी।’ भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।
No comments:
Post a Comment