![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2077819426/photo-77819426.jpg)
Khel Ratna Award 2020 नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day 2020) के मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों को सम्मानिक किया। इस मौके पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार रोहित शर्मा (क्रिकेट), विनेश फोगाट (कुश्ती), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थंगवेलु (पैरा एथलीट) को दिया गया।
![Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020: खेल जगत का सबसे बड़ा सम्मान, तस्वीरों में देखिए खिलाड़ियों की खुशी Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020: खेल जगत का सबसे बड़ा सम्मान, तस्वीरों में देखिए खिलाड़ियों की खुशी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77819426,width-255,resizemode-4/77819426.jpg)
Khel Ratna Award 2020 नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day 2020) के मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने वर्चुअल तरीके से खिलाड़ियों को सम्मानिक किया। इस मौके पर राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार रोहित शर्मा (क्रिकेट), विनेश फोगाट (कुश्ती), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), रानी रामपाल (हॉकी), मरियप्पन थंगवेलु (पैरा एथलीट) को दिया गया।
Khel Ratna Award 2020 से नवाजे गए ये खिलाड़ी
![Khel Ratna Award 2020 से नवाजे गए ये खिलाड़ी Khel Ratna Award 2020 से नवाजे गए ये खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77819575,width-255,resizemode-4/77819575.jpg)
देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न के लिये एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 की उपलब्धियों पर विचार किया गया। इस दौरान रानी की अगुवाई में भारतीय टीम ने महिला एशियाई कप 2017 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की तथा 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीता। रानी ने एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर्स में भी अहम भूमिका निभायी तथा निर्णायक गोल किया जिससे भारत को तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में मदद मिली। यही नहीं टीम इस बीच अपनी सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैंकिंग पर पहुंची
मुझे विश्वास है कि सबकी भागीदारी के बल पर किए गए सामूहिक प्रयासों से भारत एक खेल महाशक्ति के रूप में उभरेगा। 2028… https://t.co/rVwOrlm3Ls
— President of India (@rashtrapatibhvn) 1598682736000
Congratulations to @imranirampal on being conferred with the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award 2020! The whole nation i… https://t.co/Z4v6coA1cM
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) 1598688982000
Thank you everyone for your support and good wishes. I dedicate this award to all the martyrs of our Indian army an… https://t.co/sTK9iLrgxD
— Manika Batra (@manikabatra_TT) 1598689907000
कोविड-19 के कारण खेल जगत पर भी बहुत अधिक असर पड़ा है। पहली बार ओलम्पिक खेल स्थगित किए गए हैं। हमारे देश में भी खेल-… https://t.co/UTLb1OA9ny
— President of India (@rashtrapatibhvn) 1598682645000
Arjun Award 2020 से सम्मानित ये खिलाड़ी![Arjun Award 2020 से सम्मानित ये खिलाड़ी Arjun Award 2020 से सम्मानित ये खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77819533,width-255,resizemode-4/77819533.jpg)
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित (Arjun Award 2020) इशांत शर्मा (क्रिकेट), अतनु दास (तीरंदाजी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), दीपक ठाकुर (हॉकी), दिविज शरण (टेनिस), मीराबाई चानू (भारोत्तोलन), साक्षी मलिक (कुश्ती), आकाशदीप सिंह (हॉकी) , लोवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी), संदेश झिंगन (फुटबॉल), दत्तू भोकानल (रोइंग), राहुल अवारे (कुश्ती), दुती चंद (एथलेटिक्स), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), मधुरिका पाटकर (टेबल टेनिस), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाज), संदीप चौधरी (पैरा एथलीट), सुयश जाधव (पैरा तैराक), चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (बैडमिंटन), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), अजय सावंत (टेंट पेगिंग), अदिति अशोक (गोल्फ), काले सारिका (खो खो), दिव्या काकरान (कुश्ती)।
द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोचेस
![द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोचेस द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित कोचेस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77819511,width-255,resizemode-4/77819511.jpg)
द्रोणाचार्य पुरस्कार लाइफटाइम कैटेगरी में धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (बॉक्सिंग), रोमेश पठानिया (हॉकी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनिश्वर (पैरा लिफ्टर), नरेश कुमार (टेनिस), ओमप्रकाश दहिया (कुश्ती) को सम्मानित किया गया।
खेल रत्न से सम्मानित किए गए ये खिलाड़ी
![खेल रत्न से सम्मानित किए गए ये खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित किए गए ये खिलाड़ी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77819437,width-255,resizemode-4/77819437.jpg)
क्रिकेटर रोहित शर्मा और विनेश फोगाट इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सके। रोहित इस समय युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हैं, जबकि विनेश फोगाट कोविड-19 पाई गईं, जिसके चलते इस सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले सकीं। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। महिला हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment