![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77480064/photo-77480064.jpg)
नई दिल्ली पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर () ने सुपरओवर फेंकने के लिए दुनिया भर के फास्ट बोलरों की तुलना कर टीम इंडिया के पेसर () को सबसे बेस्ट करार दिया है। चोपड़ा ने टॉप पर दो गेंदबाजों की तुलना करते हुए बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज () से ऊपर आंका। इस पूर्व टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा, 'बुमराह की सटीक लाइन लेंथ और उनका अनूठा बोलिंग ऐक्शन उन्हें इस रेस में और भी खास बनाता है।' चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर सुपरओवर में सबसे प्रभावी गेंदबाज की बात कर रहे थे। उन्होंने बुमराह को किसी भी परिस्थिति में सुपर ओवर फेंकने के लिए सही विकल्प बताया। इस पर चर्चा करते हुए क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने सबसे पहले इस लिस्ट के लिए अपने 5 गेंदबाजों के नाम गिनाएं। इस फेहरिस्त में उन्होंने सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क और लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर रखा। चोपड़ा ने सुनील नरेन की चर्चा करते हुए सीपीएल के उस यादगार सुपरओवर को भी याद किया, जब उन्होंने यहां एक मैच में मेडन ओवर फेंककर एक विकेट भी लिया था। लेकिन चोपड़ा ने कहा कि अब नरेन इतना कारगर साबित नहीं होंगे क्योंकि उनके बोलिंग ऐक्शन में बदलाव हुआ है। हालांकि अगर किसी स्पिनिंग ट्रैक पर दो लेफ्टहैंडर बल्लेबाज हुए तो फिर चोपड़ा नरेन की ओर देख सकते हैं। अन्यथा किसी स्पिन ट्रैक पर स्पिनर से सुपरओवर कराने की बात होगी तो वह राशिद को नरेन से ऊपर रखेंगे। मिशेल स्टार्क पर बात करते हुए 42 वर्षीय चोपड़ा ने कहा, 'इस तेज गेंदबाज की सटीक यॉर्कर कारगर साबित होती हैं और वह अलग-अलग ऐंगल के गेंद की लाइन लेंथ में भी बदलाव करते हैं, जिससे बल्लेबाजों को मुश्किल होती है।' इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'बुमराह और स्टार्क में से किसी एक को नंबर 1 पर चुनना वाकई मुश्किल है।' सुपरओवर पर बुमराह की बात करते हुए उन्होंने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ उस सुपरओवर को याद किया, जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए फेंका था। चोपड़ा ने कहा, 'मुझे याद है कि बुमराह ने गुजरात लॉयन्स के खिलाफ तब सुपरओवर फेंका था, जब उनके सामने ब्रैंडन मैककुलम और शायद ड्वेन स्मिथ थे। और ये दोनों बल्लेबाज उनकी बॉल को बैट से मारना तो दूर छू भी नहीं पा रहे थे। उन्होंने तब एक नोबॉल भी फेंका था, तब भी उन्हें रन नहीं पड़े थे।' उन्होंने कहा कि इस काम (सुपरओवर) के लिए मैं स्टार्क से ऊपर बुमराह को ही चुनूंगा।
No comments:
Post a Comment