![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77478847/photo-77478847.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग () के इस सीजन में कई लोगों की निगाहें महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे खिलाड़ियों पर होंगी लेकिन () को लगता है कि यह सीजन दो युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों () और () के लिए भी काफी अहम होगा। मांजरेकर को लगता है कि भारतीय सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने के मकसद से आईपीएल का यह सीजन इन युवाओं के लिए रास्ता तय करने में अहम होगा। पूर्व बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'एक क्रिकेट टिप्पणीकार होने के नाते मैं खिलाड़ियों को देखता हूं और उनका आकलन करना हूं, कई बार अनुमान सही होते हैं और कई बार गलत। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी मेरे लिए थोड़े रहस्यमय हैं।' मांजरेकर ने कहा, 'ऋषभ पंत की बात करूं तो बेशक इस खिलाड़ी में कुछ अलग है। उनमें वह एक्स-फैक्टर है जो आपको हारा हुआ मैच 10 मिनट में मैच जितवा सकता है। संजू सैमसन भी जब रंग में हों तो वह जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, वह सांसें थाम देता है।' 21 साल के पंत सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। जब से केएल राहुल ने विकेटकीपिंग शुरू की है पंत के लिए टीम में जगह बनाना और चुनौतीपूर्ण हो गया है। वहीं टेस्ट में ऋद्धिमान साहा की वापसी होने से वहां भी उनकी जगह पक्की नहीं है। वहीं सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए टीम में चुना गया था। उन्होंने अपने आखिरी मैच में छह रन बनाए थे। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में चुना गया था। उन्हें आखिरी दो मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने उसमें 8 और 2 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment