![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76921237/photo-76921237.jpg)
साउथैम्पट न इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एजिस बाउल में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। शनिवार को दिन के पहले दो सत्र इंग्लैंड के नाम रहे थे। लेकिन अंतिम सत्र में विंडीज के गेंदबाजों ने 5 विकेट हासिल कर मैच में एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इंग्लैंड ने 284 रन बना लिए हैं, जबकि उसके 8 विकेट गिर चुके हैं और वह वेस्ट इंडीज से 170 रन आगे है। विंडीज की टीम की कोशिश होगी कि वह इंग्लैंड को 200 रन की बढ़त से आगे न जाने दे ताकि वह 200 रन के करीब के लक्ष्य का पीछा कर यह टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले सके।
No comments:
Post a Comment