![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76922465/photo-76922465.jpg)
साउथैम्पटनवेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में जारी पहले टेस्ट में शेन गैब्रियल (75/5) के नेतृत्व में शानदार बोलिंग करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी 313 रनों पर समेट दिया। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे, जबकि वेस्टइंडीज की टीम ने 318 रन बनाए थे। इस तरह मेहमान टीम को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य मिला है। आज टेस्ट के 5वें दिन इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 284 रन से आगे खेलना शुरू किया था। मार्क वुड 2 और जोफ्रा आर्चर 35 रन बनाकर आउट हुए। चौथे दिन क्या क्या हुआइंग्लैंड ने दर्शकों के बिना रोस बाउल पर तीसरे दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सुबह बल्लेबाज इतना धीमा खेल रहे थे कि एक समय नौ ओवर में तीन ही रन बने। पूरे सत्र में 30 ओवर में 64 रन ही बन सके। दूसरे सत्र में डोम सिबले (50) टेस्ट क्रिकेट में अपने दूसरे अर्धशतक तक पहुंचने के तुरंत बाद आउट हो गए। उन्होने शेनोन गैब्रियल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। तीसरे नंबर के बल्लेबाज जो डेनली ने चेस की गेंद पर शार्ट मिडविकेट पर कैरेबियाई कप्तान जैसन होल्डर को शार्ट मिडविकेट पर कैच दिया। वह 29 रन बनाकर आउट हुए। कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने आखिरी सत्र में आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश करते हुए 79 गेंद में छह चौकों की मदद से 46 रन बनाये। नयी गेंद आने के बाद रन बनाना आसान होता जा रहा था। होल्डर ने स्टोक्स को शाइ होप के हाथों लपकवाकर हालांकि बड़ी बढत लेने के इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
No comments:
Post a Comment