नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बोलिंग कोच ने कहा है कि उनकी टीम फिटनेस के लिए भारतीय कप्तान विराट को कॉपी नहीं करेगी बल्कि अपने पैमाने बनाएगी। यूनिस ने अभी कुछ दिन पहले ही कोहली के फिटनेस स्टैंडर्ड की तारीफ की थी। यूनिस ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस के बारे में भी सकारात्मक जानकारी दी। कोहली की फिटनेस पर उन्होंने कहा, 'इस बात में कोई शक नहीं कि कई क्रिकेटर बहुत फिट हैं। अगर आपको तीनों प्रारूप खेलने हैं तो अलग स्तर की फिटनेस कायम रखनी पड़ती है। विराट सबसे फिट ऐथलीट में शुमार हैं। हमारे खिलाड़ी भी पीछे नहीं हैं। आप बाबर आजम को देखें वह काफी फिट हैं। वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। शाहीन शाह अफरीदी भी सुपर फिट हैं। हम अपना अलग पैमाना बनाएंगे, हम किसी अन्य को कॉपी नहीं कर रहे।' कोहली ने साल 2015 में अपनी फिटनेस को बहुत गंभीरता से लेना शुरू किया और आज वह दुनिया के सबसे फिट ऐथलीट्स में शुमार हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 5 अगस्त से हो रही है। इसके बाद 13 अगस्त को दूसरा और 21 अगस्त को तीसरा टेस्ट मैच होगा। 28 अगस्त से तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज होगी।
No comments:
Post a Comment