![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76542642/photo-76542642.jpg)
नई दिल्लीक्रिकेट इतिहास में 24 जून का दिन बेहद खास है क्योंकि इसी दिन साल 1938 में पहली बार इस खेल का टीवी प्रसारण किया गया था। हालांकि तब तकनीकी तौर पर इतनी सुविधाएं नहीं थीं और सीमित दायरे तक ही मैच देखा जा सकता था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया वह मुकाबला ड्रॉ रहा लेकिन इतिहास में दर्ज हो गया। अपने घर पर आराम से सोफे पर बैठकर या बेड पर आराम करते हुए टीवी पर क्रिकेट मैच देखना पहले इतना आसान नहीं था। साल 1938 में पहली बार इसकी शुरुआत हुई। 'द क्रिकेटर' ने इसके बारे में लिखा था, 'उत्साह जबरदस्त था और प्रतिष्ठित मैदान गर्मी और धूप में भी सबसे अच्छा लग रहा था।' पढ़ें, 20 किमी तक ही था दायराएक रिपोर्ट के मुताबिक, तब मैच का प्रसारण काफी अलग था। टीवी कवरेज भी डिजीटल नहीं थी और इसे नॉर्दन लंदन में एलेक्जेंडरा पैलेस से ट्रांसमिट किया गया था। इतना ही नहीं, एलेक्जेंडरा पैलेस से केवल 20 किलोमीटर के दायरे तक ही मैच का प्रसारण देखा जा सकता था। ऐसा रहा था मैच, 2 बल्लेबाजों की डबल सेंचुरी इंग्लैंड टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान वेली हेमंड (240) के दोहरे शतक की बदौलत इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 494 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिल ब्राउन (206) की डबल सेंचुरी की मदद से 422 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 242 रन बनाकर घोषित की जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट पर 204 रन बनाए और मैच ड्रॉ हुआ।
No comments:
Post a Comment