72347754
मेसी ने सेंट्रल अर्जेंटीना में बचपन बिताया जिसके बाद 13 साल की उम्र में वह स्पेन चले गए और बार्सिलोना से जुड़ गए। 2004 में 17 साल की उम्र में मेसी ने प्रतियोगिता में डेब्यू किया। 22 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार बैलन डी ओर ट्रोफी जीती।
गोल करने के मामले में भी मेसी का कोई जवाब नहीं है। उनके नाम ला लीगा में सर्वाधिक 440 गोल का रेकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा ला लीगा इतिहास में सर्वाधिक 36 बार हैटट्रिक लगाई हैं।
मेसी का पेशेवर करियर बार्सिलोना से ही जुड़ा रहा है और उन्होंने क्लब रेकॉर्ड 34 ट्रोफी जीतीं जिसमें 10 ला लीगा ट्रोफी शामिल हैं। इसके अलावा यूएफा चैंपियंस लीग के चार खिताब जीते।
दिग्गज लियोनल मेसी ने रेकॉर्ड 6 बैलन डी ओर ट्रोफी जीती हैं जो इसके इतिहास में सर्वाधिक हैं। उन्होंने सबसे पहले 2009 में यह प्रतिष्ठित ट्रोफी जीती जिसके बाद 2012 तक लगातार चार बार ट्रोफी अपने नाम की। उन्होंने 2015 और 2019 में भी ट्रोफी जीती।
मेसी ने 10 ला लीगा ट्रोफी, चार बार यूएफा चैंपियंस लीग खिताब और छह बार कोपा डेल रे ट्रोफी जीती हैं।
No comments:
Post a Comment